Move to Jagran APP

सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ड्राई रन आज

जागरण संवाददाता साहिबगंज जिले के सभी सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाएगा। गुरुवार को डीसी रामनिवास यादव ने स्वयं सदर अस्पताल व बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 07 Jan 2021 06:53 PM (IST)Updated: Thu, 07 Jan 2021 06:53 PM (IST)
सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ड्राई रन आज
सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ड्राई रन आज

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : जिले के सभी सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाएगा। गुरुवार को डीसी रामनिवास यादव ने स्वयं सदर अस्पताल व बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। सिविल सर्जन डॉ. डीएन सिंह व एसी अनुज कुमार तालझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैयारियों का जायजा लिया। सदर अस्पताल के साथ-साथ बोरियो, बरहेट, पतना, बरहड़वा, राजमहल व तालझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्राई रन होगा। एक केंद्र पर पांच कर्मियों की तैनाती की जाएगी। प्रत्येक वैक्सीनेशन केंद्र पर पांच-पांच कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इनमें सर्वप्रथम सुरक्षा गार्ड होगा। सुरक्षा गार्ड की अनुमति के बाद वैक्सीन लगनवाने के लिए पहुंचा व्यक्ति स्वास्थ्य कर्मी के पास पहुंचेगा। वह उसके आधार कार्ड का सत्यापन करेगा। इसके बाद व्यक्ति आगे जाएगा। इसके बाद एएनएम वैक्सीन लगाएगी। चौथा स्वास्थ्य कर्मी उसे इसके बाद बरतनेवाली सावधानियों के बारे में बताएगा और पांचवां स्वास्थ्य कर्मी उसपर वैक्सीन के असर की निगरानी कुछ देर तक करेगा। सदर अस्पताल में पहुंचे डीसी ने वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से तैयारियों के संबंध में पूछताछ की। जिले में वैक्सीन रखने के लिए 26 आइसलाइन रेफ्रिजरेटर, 29 डीप फ्रीजर व 1771 वैक्सीन कैरियर बॉक्स का इंतजाम किया गया है। कुछ और आइसलाइन रेफ्रिजरेटर व डीप फ्रीजर की मांग की गई है लेकिन वह अब तक नहीं मिला है। डीप फ्रीजर में आइसपैक जमाया जाता है जबकि आइसलाइन रेफ्रिजरेटर में वैक्सीन को रखा जाता है। वैक्सीन कैरियर बॉक्स में रखकर वैक्सीन को इधर-उधर ले जाया जाता है। पहले फेज में फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

loksabha election banner

टीकाकरण के ड्राई रन पर हुई चर्चा

संवाद सहयोगी, पतना : प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को बीडीओ सुमन कुमार सौरभ की अध्यक्षता में ब्लॉक लेबल टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें शुक्रवार को होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के ड्राई रन की तैयारी, कोविड-19 की कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने टीकाकरण स्थल का चयन, टीकाकरण कर्मी, सुपरवाइजर की वर्तमान स्थिति आदि के बारे में जानकारी दी। बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने ग्राम स्तर पर कोरोना टीकाकरण, पल्स पोलियो का प्रचार प्रसार करने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनीत कुमार, डॉ मुकुंद कुमार, महिला पर्यवेक्षिका तनु पांडा, पूनम धान, जेएमएम के प्रखंड सचिव मो. शहबाज, प्रखंड उपाध्यक्ष राजू प्रसाद यादव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष परवेज आलम, पिरामल फाउंडेशन के अर्जुन दास, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर सुबोध शर्मा, प्रखंड डाटा मैनेजर विजय भगत, महिमाला हेम्ब्रम, फिलिसिता टुडू, क्रिसनेन्दू आचार्य आदि थे। बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे डीसी

बोरियो : डीसी रामनिवास यादव ने गुरुवार शाम यहां पहुंच कर कोविड-19 वैक्सीन के रखरखाव, कोल्ड चेन, रोगियों के आने-जाने सहित अन्य विषयों की जानकारी ली। डीसी ने कोल्ड चेन रूम का निरीक्षण किया। रोगी के आने-जाने के मुख्य द्वार बंद रहने पर डॉ विवेक भारती को कड़ी फटकार लगायी। उपायुक्त ने बीडीओ को डाक बंगला परिसर मे बन रहे भवन को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ दयानंद कारजी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. मुक्तेश, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. विनोद कुमार आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.