Move to Jagran APP

फुटबॉल में बीएसके कॉलेज की टीम विजयी

संवाद सहयोगी पतना (साहिबगंज) रांगा थाना क्षेत्र के बरमसिया में लोहरा व संथाल आदिवासी क्लब क

By JagranEdited By: Published: Wed, 17 Feb 2021 01:19 AM (IST)Updated: Wed, 17 Feb 2021 01:19 AM (IST)
फुटबॉल में बीएसके कॉलेज की टीम विजयी

संवाद सहयोगी, पतना (साहिबगंज) : रांगा थाना क्षेत्र के बरमसिया में लोहरा व संथाल आदिवासी क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का समापन मंगलवार को हो गया. मुख्य अतिथि के रूप में रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह व दिनेश कर्मकार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुन्ना किस्कू व राजू यादव उपस्थित हुए। फुटबॉल मैच का फाइनल खेल बीएसके कॉलेज बरहड़वा एवं छोटा दुर्गापुर टीम के बीच हुआ। पेनाल्टी में बीएसके कॉलेज की टीम तीन-दो से विजयी घोषित की गई। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 20000 व उपविजेता टीम को 15000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। क्लब की ओर से नागड़े नाच का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जगहों से आयी टीम ने भाग लिया। मालदा से आई हुई टीम प्रथम व आमगाछी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। नागड़े नाच में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाली टीम को 9000 तो द्वितीय स्थान प्राप्त टीम को 7000 तथा सांत्वना के रूप में सभी टीम को 1000 कमेटी की ओर से देकर पुरस्कृत किया गया. मौके शिबू मुर्मू, शिकार मुर्मू, नायकी मुर्मू, नीलकंठ साहा बलराम साहा बैजुल सोरेन, मनीष पंडित आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

--------------

वालीबाल टूर्नामेंट में यूको बैंक आगलोई चार प्वाइंट से जीता

संस, कोटालपोखर (साहिबगंज): बरहड़वा प्रखंड के आगलोई में युवा कमेटी की ओर से वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें आठ टीम ने भाग लिया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसवाई क्लब आगलोई और यूको बैंक आगलोई के बीच खेला गया. इसमें एसवाई. क्लब को हरा कर यूको बैंक ने 17-21 से टूर्नामेंट जीत लिया. मुख्य अतिथि पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि सह कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बरकत खान ने विजेता टीम यूको बैंक आगलोई को प्रथम पुरस्कार के रूप मे बड़ा कप एवं छह हजार रुपये और जिला उपाध्यक्ष नबीद अंजुम ने उपविजेता टीम एसवाई क्लब आगलोई को छोटा कप एवं चार हजार रुपये प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर युवा कांग्रेस पाकुड़ विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष रबीउल इस्लाम, नसीम अख्तर, हाजिकुल इस्लाम मौजूद थे. खेल में अंपायरिग मोउद आलम और मोजिबुर रहमान ने किया। कॉमेंटेटर की भूमिका में मनावर आलम और मो. फाउजन आलम और साथ में स्कोरर मो. सलीम और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.