Move to Jagran APP

27 केंद्रों में 10650 विद्यार्थी देंगे मैट्रिक परीक्षा

झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर टेंबुल कुर्सी समेत अन्य संसाधनों की व्यवस्था कर लिया गया। वहीं परीक्षा केंद्रों के लिए दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षक के साथ साथ पुलिण पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त कर दिया गया। मैट्रिक के लिए जिले में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाया गया है जबिक इंटर के लिए 11 सेंटर बनाया गया। मैट्रिक परीक्षा में 1050 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जबिक इंटर की परीक्षा 5547 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। परीक्षा दोनों सीटिग में ली जायेगी। पहली पाली में मैट्रक तथा दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा ली जायेगी। जिला शिक्षा पदाधिका

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Feb 2020 10:06 PM (IST)Updated: Tue, 11 Feb 2020 06:16 AM (IST)
27 केंद्रों में 10650 विद्यार्थी देंगे मैट्रिक परीक्षा

साहिबगंज : झारखंड अधिविद्य परिषद रांची की ओर से ली जानेवाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। सभी परीक्षा केंद्रों पर टेबुल, कुर्सी समेत अन्य संसाधनों की व्यवस्था कर ली गई है। परीक्षा केंद्रों के लिए दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षक के साथ साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। मैट्रिक के लिए जिले में कुल 27 जबकि इंटर के लिए 11 सेंटर बनाया गया। मैट्रिक परीक्षा में 10650 तथा इंटर में 5547 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। परीक्षा दोनों सीटिग में ली जाएगी। पहली पाली में मैट्रिक तथा दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद ने बताया कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी परीक्षा केंद्रों में सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है। सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक परीक्षा दें। परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। पहली पाली 9.45 से एक बजे जबकि दूसरी पाली दो बजे से 5.15 तक होगी।

loksabha election banner

किस परीक्षा केंद्र पर कितने छात्र देंगे परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा केंद्र केंद्राधीक्षक परीक्षार्थियों की संख्या

रेलवे हाई स्कूल साहिबगंज शांति रावण 309

राजस्थान इंटर स्कूल साहिबगंज शमशुल हक 499

पब्लिक उच्च विद्यालय मो. गुलाम जिलानी 255

यमुना दास बालिक उच्च विद्यालय प्रशांत राय 288

साहिबगंज कालेज विनोद कुमार 521

संध्या महाविद्यालय शंभू नाथ पाठक 599

उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जाचौेकी रजनीकांत द्विवेदी 306

जेके हाई स्कूल राजमहल सरसाद आलम 1036

प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल राजमहल निलाक्षी सिंहा 537

मध्य विद्यालय नया बाजार राजमहल मो. फहीमउदीन 369

ग‌र्ल्स हाई स्कूल नीलकोठी राजमहल सुवेश कुमार 255

एनडीएम ग‌र्ल्स हाई स्कूल बरहड़वा राजीव रोशन सिंह 271

बीएलएनएल बोहरा इंटर कालेज बरहड़वा हरेने कुमार साह 476

प्लस टू हाई स्कूल उधवा नुसरत जहां 413

मिडिल स्कूल उधवा रौशन कुमार 345

बीएसके कालेज बरहड़वा सुधीर कुमार सिंह 456

प्लस टू बरहड़वा हाई स्कूल अभिनव कुमार 567

संत थोमस ग‌र्ल्स हाई स्कूल पतना पवन कुमार 337

आर्दश ग‌र्ल्स उपग्रेड हाई स्कूल बरहेट पंकज कुमार 418

मध्य विद्यालय रतनपुर बरहड़वा पुस्कर आनंद 279

होली कास बालिका विद्यालय पवन कुमार 333

संत जोन मिडिल स्कूल तालझारी ---- 247

गोरमेंट बेसिक स्कूल तालझारी मनोज कुमार 183

मिडिल स्कूल बरहड़वा बालक मो. मूसा 352

एसएसडी प्लस टू हाई स्कूल बरहेट फूल कुमार मंडल 478

आर्दश ग‌र्ल्स अपग्रेड हाई स्कूल बरहेट पंकज कुमार 418

कमला नेहरू प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल बोरियो हेमंत कुमार साह 161

आरके हाई स्कूल बोरियो भोला प्रसाद साह 360

---------------------------------------------------------

इंटर की परीक्षा के ये हैं केंद्र : रेलवे हाई स्कूल साहिबगंज, राजस्थान इंटर स्कूल साहिबगंज, साहिबगंज कालेज साहिबगंज, संध्या महाविद्यालय साहिबगंज, बीएसके कालेज बरहड़वा, प्लस टू हाई स्कूल बरहड़वा, संत थॉमस विद्यालय पतना, प्रोजेक्ट हाई स्कूल राजमहल, जेके हाई स्कूल राजमहल, बोहरा कालेज राजमहल को बनाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.