पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा, सिखाया सबक
सिपाही पति को प्रेमिका के साथ देखकर आरक्षी पत्नी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी है।
संवाद सूत्र, चान्हो। बीजूपाड़ा चौक में मंगलवार लगभग आधे घंटे तक हंगामा होता रहा। कारण बना रांची जिला पुलिस बल के जवान सत्येंद्र महली का प्रेमिका के साथ पकड़ा जाना। पकड़ा भी तो पुलिस के जवान की पत्नी जैप आरक्षी ने।
पकड़ने के बाद पत्नी ने सरेआम पति की पिटाई कर दी। पति, पत्नी व प्रेमिका में मारपीट भी हुई। हालांकि, बाद में ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। पर, जैप में आरक्षी के पद पर कार्यरत पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर था। वह कभी अपने पति तो कभी उसकी प्रेमिका पर टूट पड़ती थी। बाद में घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची चान्हो पुलिस तीनों को अपने साथ ले गई और मामले को शांत कराया।
बताया जा रहा है कि पांच वर्ष पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह पुलिस लाइन रांची के मंदिर में ही किया था। पर, कुछ दिनों पूर्व ही उसे सूचना मिली थी कि उसके पति इन दिनों किसी दूसरी युवती को साथ चक्कर चल रहा है और आए दिन उसे वह लेकर घूमता रहता है।
मंगलवार को पत्नी को जानकारी मिली कि उसका पति किसी अन्य युवती के साथ बीजूपाड़ा चौक में स्थित एक होटल में है। इसके बाद अपराह्न करीब चार बजे अपने पति को उक्त युवती के साथ बैठे हुए रंगेहाथ पकड़ लिया और दोनों पर टूट पड़ी। पुलिसकर्मी सत्येंद्र महली लोहरदगा जिले का रहने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।