Move to Jagran APP

विनोबा भावे विश्‍वविद्यालय 26 मई तक बंद, ऑनलाइन परीक्षा लेने की तैयारी शुरू Hazaribagh News

Jharkhand News Vinoba Bhave University Hazaribagh विश्‍वविद्यालय का परीक्षा विभाग एवं कार्यालय 26 मई 2021 तक बंद रहेंगे। इस दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को मुख्यालय में रहते हुए अपने कार्य का संपादन घर से करना है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Sun, 16 May 2021 12:26 PM (IST)Updated: Sun, 16 May 2021 12:30 PM (IST)
विनोबा भावे विश्‍वविद्यालय 26 मई तक बंद, ऑनलाइन परीक्षा लेने की तैयारी शुरू Hazaribagh News
Jharkhand News, Vinoba Bhave University Hazaribagh विश्‍वविद्यालय का परीक्षा विभाग एवं कार्यालय 26 मई 2021 तक बंद रहेंगे।

हजारीबाग, जासं। झारखंड सरकार के  आदेशानुसार विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के सभी स्नातकोत्तर  विभाग, स्ववित्तपोषित  विभाग, परीक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय कार्यालय 13 मई 2021 से 26 मई 2021 तक बंद रहेंगे। इस दौरान विश्विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को मुख्यालय में रहते हुए अपने कार्य का संपादन घर से करना है। साथ ही शिक्षक ऑनलाइन कक्षाएं समय सारणी अनुसार लेते रहेंगे। आवश्यकता अनुसार ऑनलाइन आंतरिक परीक्षा भी ली जा सकती है। पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यकता अनुसार प्रशासनिक कार्यालय बुलाया जा सकता है। इस आशय की जानकारी विभावि कुलसचिव कार्यालय से दी गई है।

loksabha election banner

ऑनलाइन परीक्षा लेने की कवायद शुरू

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव की अध्यक्षता में शनिवार को स्नातकोत्तर के सभी विभागाध्यक्षों और प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन अलग-अलग मीटिंग हुई। बैठक में अपने विचार प्रकट करते हुए कुलपति ने कहा कि कोरोना काल में विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए उनका पाठ्यक्रम शीघ्र ही पूरा करें। ऑनलाइन क्लास लेकर कोर्स समाप्त कर उनकी परीक्षा लेने की रणनीति पर भी डॉ. देव ने चर्चा की। कहा कि विद्यार्थियों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देना सही होगा। कुलपति डॉ. देव ने ऑनलाइन परीक्षा लेने के लिए भी तैयार रहने का सुझाव दिया।

कोरोना महामारी की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि जैसी परिस्थिति आ रही है, उस हिसाब से प्रतीत होता है कि अब ऑनलाइन मोड़ पर ही जाना पड़ेगा। बैठक में विश्वविद्यालय में कोरोना वायरस से दिवंगत हुए डॉ. गंगा बिनहा, डॉ. प्रेम रंजन भारती, डॉ. सुनील कमल, सुनील जायसवाल, विल्सन लकड़ा, अवध किशोर प्रसाद के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। केवी महिला कॉलेज और चतरा कॉलेज में दिवंगत हुए कर्मचारीगण के निधन पर शोक प्रकट किया गया। कुलपति ने कहा कि पूरा विश्वविद्यालय परिवार अपने स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखें ताकि कोरोना महामारी से मुकाबला किया जा सके।

दूसरे सत्र में प्राचार्यों के साथ हुई मीटिंग

दूसरे सत्र में अपराह्न 2:30 बजे से कुलपति की अध्यक्षता में सभी अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्य के साथ बैठक हुई। प्राचार्यों से पाठ्यक्रम पूरा करने और परीक्षा लेने संबंधी अद्यतन जानकारी ली गई तथा अगले सप्ताह बैठक करने का निर्णय लिया गया। मौके पर प्रति कुलपति डॉ. एके सिन्हा, कुलसचिव डॉ. बंशीधर प्रसाद रूखैयार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता, सभी विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्य गण उपस्थित थे। यह जानकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.