Move to Jagran APP

रामनवमी जुलूस के दौरान मेन रोड और अपर बाजार में वाहन नहीं कर सकेंगे प्रवेश

रामनवमी जुलूस को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। 12 अप्रैल और 13 अप्रैल को ट्रैफिक रूट बदला रहेगा।

By Edited By: Published: Thu, 11 Apr 2019 01:50 AM (IST)Updated: Thu, 11 Apr 2019 08:47 AM (IST)
रामनवमी जुलूस के दौरान मेन रोड और अपर बाजार में वाहन नहीं कर सकेंगे प्रवेश
रामनवमी जुलूस के दौरान मेन रोड और अपर बाजार में वाहन नहीं कर सकेंगे प्रवेश

रांची, जासं। रामनवमी जुलूस को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। 12 अप्रैल को शहर में झांकी निकलेगी, इसे देखते हुए अपर बाजार में वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। झांकी हरमू रोड व रातू रोड इलाके से निकलकर अपर बाजार के महावीर चौक पहुंचेगी। इस दिन दोपहर दो बजे से 13 अपैल की सुबह चार बजे तक छोटे-बड़े दोपहिया व चार पहिया वाहनों को अपर बाजार की ओर से महावीर चौक व रातू रोड से अपर बाजार चौक की ओर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वहीं 13 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के लिए मेन रोड में दोपहर दो बजे से जुलूस समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। ¨रग रोड की ओर वाहनों को भेज दिया जाएगा।

loksabha election banner

जुलूस के दिन ऐसा होगा रूट : अपर बाजार, महावीर चौक की ओर से आनेवाले सभी प्रकार के रिक्शा, छोटे-बड़े दोपहिया व चार पहिया वाहन का प्रवेश नागाबाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क, किशोरी यादव चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक, ग्वाला टोली, श्रद्धानंद रोड, गाधी चौक, रातू रोड गोलचक्कर की ओर से प्रवेश वर्जित रहेगा। -हजारीबाग रोड व टाटा रोड से आनेवाली बसें खादगढ़ा बस स्टैंड, इटकी गुमला रोड से आनेवाली बसें आइटीआइ बस स्टैंड तक, खूंटी रोड से आनेवाली बसें बिरसा चौक तक ही आयेंगी और वापस उसी रोड से जाएंगी। -काके रोड से आनेवाली बड़े वाहन चादनी चौक तक ही पहुंचेंगे और वहीं से वापस होंगे। -हजारीबाग रोड से जिन ट्रकों को इटकी व पलामू रोड जाना हो, वे खेलगाव होते हुए टाटीसिलवे, नामकुम, नया सराय, कटहल मोड़ की ओर से जाएंगे। -नामकुम की ओर से आनेवाले बड़े मालवाहक वाहन टाटीसिल्वे होते हुए हजारीबाग रोड की ओर जाएंगे। ऐसे होगा रूट डायवर्ट -जुलूस के दौरान मेन रोड, अपर बाजार, चर्च रोड में वाहनों का प्रवेश बंद होगा। -जुलूस के दौरान डोरंडा की ओर से आनेवाले वाहनों को देवेंद्र माझी चौक से कडरू ओवरब्रिज की ओ डायवर्ट किए जाएंगे। -कमिश्नर चौक से मेन रोड जानेवाले किसी प्रकार की वाहन का प्रवेश बंद रहेगा। -हजारीबाग व टाटा से आनेवाली बसें खादगढ़ा बस स्टैंड, इटकी गुमला रोड से आनेवाली बसें आइटीआइ बस स्टैंड तक, खूंटी रोड से आनेवाली बसें बिरसा चौक तक ही आ सकेगी और वापस उसी रोड से भेजे जाएंगे। -काके रोड से आनेवाली बड़ी गाड़िया चादनी चौक तक ही आयेंगी और वहीं से वापस जायेंगी। हजारीबाग रोड से जिन ट्रकों को इटकी व पलामू रोड जाना हो वे खेलगाव होते हुए टाटीसिलवे, नामकुम, नया सराय, कटहल मोड़ की ओर से जाएंगे। -नामकुम की ओर से आनेवाले बड़े मालवाहक वाहन टाटीसिलवे होते हुए हजारीबाग रोड की ओर जाएंगे।

जिन-जिन मार्गो से निकलेगा जुलूस, उनकी होगी सफाई
रामनवमी पर शहर की साफ-सफाई दुरुस्त रहेगी। रामनवमी की शोभायात्रा जिन-जिन मार्गो से निकलेगी उनकी सफाई की जाएगी। बड़गाईं से करमटोली, जेल चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक, कांके रोड से हॉटलिप्स चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक, चुटिया से सुजाता चौक होते हुए तपोवन मंदिर तक सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को नगर निगम कार्यालय में हुई बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए गए। रामनवमी से पहले सभी मार्गो पर लाइट और पानी की समूचित व्यवस्था भी की जाएगी।

एस्सेल इंफ्रा के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सफाई कर्मियों की संख्या में कटौती न करें। गुरुवार को अपर नगर आयुक्त, स्वास्थ्य पदाधिकारी और सिटी मैनेजर विशेष भ्रमण करेंगे। साथ ही औचक निरीक्षण भी करेंगे। बैठक में अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, सहायक लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सिटी मैनेजर संदीप कुमार सहित जोनल सुपरवाइजर और मल्टी परपस सुपरवाईजर उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.