रांची, जासं । कोरोना काल में ई-ओपीडी के बाद अब अस्पतालों में ओपीडी की सुविधा पूरी तरह से बहाल हो चुकी है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स और जिला अस्पताल के रूप में सदर अस्पताल में भी ओपीडी इसेवा सुबह 9 बजे से शुरू हो जाती है। इसके साथ ही सदर अस्पताल और रिम्स में 24 घंटा इमरजेंसी की सेवा उपलब्ध है। इन जगहों पर कोविड गाइडलाइन के अनुसार मरीजों को देखा जाता है और जरूरत पड़ने पर उनका कोविड टेस्ट भी कराया जाता है। साथ ही गंभीर मरीजों को अब भर्ती करने की भी सुविधा शुरू कर दी गई है।
रिम्स में रांची समेत झारखंड के विभिन्न जिलों से मरीज आते हैं। सुबह 9 बजे से दिन के एक बजे तक ओपीडी सेवा चलती है, फिर दूसरी पाली में 2 बजे से शाम 5 बजे तक डॉक्टर बैठते हैं। यहां मेडिसिन, न्यूरो व सर्जिकल ओपीडी में काफी भीड़ रहती है। मरीज दिखाने के लिए लंबी कतार मे लगे रहते हैं।
कोविड के कारण हर एक घंटे में 10 मरीजों की पर्ची काटी जा रही है। वहीं सदर अस्पताल में भी मरीजों को इमरजेंसी में हर बीमारी को दिखाया जा सकता है। इसके बाद जरूरत पड़ने पर संबंधित विभाग में भर्ती किया जाएगा। सिविल सर्जन बताते हैं कि अस्पताल में मुख्य रूप से गायनी और बच्चों के इलाज की पूर्ण व्यवस्था है, यहां गर्भवती महिलाओं को मुख्यमंत्री जननी योजना का लाभ भी दिया जाता है।गायनी विभाग में भी 24 घंटे डाक्टर मौजूद रहते हैं, जिन्हें रोस्टर के हिसाब से रखा गया है।
सदर अस्पताल में सर्पदंश और डॉग बाइट के भी वैक्सीन की व्यवस्था की गई है। इसमें सर्पदंश के लिए एंटी स्नेक वेनम और डॉग बाइट के लिए एंटी रेबीज वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है। साथ ही जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में भी इन वैक्सीन की व्यवस्था है और ओपीडी में डॉक्टर के बैठने के लिए व्यवस्था रखी गई है।
रिम्स:
मेडिसिन - डा विद्यापति
सर्जरी - डा विनोद कुमार
आर्थो - डा एल बी मांझी
न्यूरो - डा अनिल कुमार
गायनी - डा एस बी सिंह
पेडियाट्रिक - डा ए के चौधरी
स्किन - डा डी के मिश्रा, डा वाई के लाल, डा एच के पाल
साइकियाट्रिक डिपार्टमेंट -डॉ अजय कुमार बाखला
पेडियाट्रिक सर्जरी - डॉ हीरेन्द्र बिरुआ
नेत्र रोग विभाग - डॉ आरके गुप्ता
ईएनटी विभाग - डॉ चंद्रकांति बिरुआ
टीबी एंड चेस्ट- डॉ ब्रजेश मिश्रा
यूरोलॉजी - डॉ जमाल, डॉ राणा प्रताप सिंह
रेडियोलॉजी थेरेपी- डॉ अनूप कुमार
सर्जिकल ऑंकोलॉजी- डॉ अजीत कुमार कुशवाहा
सीटीवीएस -डॉ अंशुल कुमार न्यूरोलॉजी- डॉ सुरेंद्र कुमार कार्डियोलॉजी - डॉ प्रकाश कुमार
सदर अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी में डाक्टर उपलब्ध रहेंगे। इसमें सुबह नौ बजे से डाक्टर चार पालियों में बैठते हैं।
आज ये डाक्टर मरीजों को देंगे चिकित्सीय परामर्श
मेडिसिन इमरजेंसी - डा स्नेह संध्या, डा रूचिका, डा विवेक, डा कुमार अमन, डा लाल मांझी
स्कीन ओपीडी - डा आजाद
गायनी विभाग में 24 घंटे डाक्टर उपलब्ध है।