Ranchi: ट्रक ड्राइवर की बेटी सुषमा बनी मिस आइकन इंडिया, किराए पर लिए थे कपड़े; गांव की बेटियों के लिए प्रेरणा

Miss Icon of India मिस आइकॉन ऑफ इंडिया का खिताब जीतने वाली सुषमा रांची के एक छोटे गांव से आती हैं। वे बेहद साधारण परिवार से हैं। सरकारी स्कूल से पढ़ाई करने वाली सुषमा कहती हैं कि जब तीस लड़कियों को पछाड़कर खिताब मुझे मिला तो विश्वास नहीं हुआ।