Move to Jagran APP

फाइनल में झारखंड बना चैंपियन

रांची : हैदराबाद में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खेल में

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Jan 2019 08:51 AM (IST)Updated: Thu, 17 Jan 2019 08:51 AM (IST)
फाइनल में झारखंड बना चैंपियन

जागरण संवाददाता, रांची : हैदराबाद में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खेल में झारखंड ने बालिका वर्ग का खिताब जीत लिया है। फाइनल में झारखंड की टीम ने तेलांगना को 1-0 से पराजित किया। वहीं बालक वर्ग में झारखंड की टीम फाइनल में ओडिशा के हाथों पराजित हो गई। ओडिशा ने टाईब्रेकर में झारखंड को 5-4 से पराजित किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी । लीग मैचों में झारखंड ने नागालैंड को 2-0 से, तमिलनाडु को 4-2 से और मिज़ोरम को 4-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में झारखंड ने सिक्किम को 1-0 से हराकर खिताब दौड़ में प्रवेश किया।

loksabha election banner

तमाड़ के तीरंदाजों का जलवा

तीरंदाजी में तमाड़ के तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और झारखंड के लिए स्वर्ण पर कब्जा जमाया। टीम इवेंट में तमाड़ के सुसित मुर्मू, संदीप सिंह मुंडा व दीपक किस्कू ने शानदार प्रदर्शन किया। नेशनल प्रतियोगिता के लिए झारखंड जंप रोप टीम रवाना

जागरण संवाददाता, रांची : अमृतसर में 18 से 20 जनवरी तक आयोजित जूनियर एवं सब.जूनियर राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड की टीम बुधवार को रवाना हो गई। झारखंड प्रदेश बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर, एडवोकेट विनोद कुमार सिंह, प्रिंस अजमानी, सचिन कुमार सिंह एवं बालेश्वर साहू ने खिलाड़ियों को विदा किया।

तथ्या गौतम व आदित्य ने स्वर्ण जीता

जागरण संवाददाता, रांची : चाईबासा में संपन्न राज्य स्तरीय पुमसे केडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ऑक्सफोर्ड स्कूल के तथ्या गौतम व आदित्य शर्मा ने मिक्स पुमसे इवेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण जीता। दोनों खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम में किया गया है। बुधवार को स्कूल के प्राचार्य महोदय सूरज शर्मा पदक विजेताओं को सम्मानित किया। राची जिला अंतर विद्यालय ताइक्वाडो प्रतियोगिता 20 को

जागरण संवाददाता, रांची : राची जिला अंतर विद्यालय ताइक्वाडो प्रतियोगिता 20 जनवरी को सरला बिरला पब्लिक स्कूल में होगी। प्रतियोगिता में कुल 58 स्वर्ण पदक के लिए लगभग 400 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए राज्यभर से चयनित 40 राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय ताइक्वाडो रेफरी एवं जज को आमंत्रित किया गया है । प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 18 जनवरी है। परमेश्वर बने झारखंड टीम को कोच

जागरण संवाददाता, रांची : रांची जिला कबड्डी संघ के परमेश्वर महतो को झारखंड सब जूनियर कबड्डी टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। झारखंड की टीम पटना में आयोजित सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेगी। प्रतियोगिता 21 से 24 जनवरी तक होगी। अरगोड़ा ब्लू दो विकेट से जीता

जागरण संवाददाता, रांची: ए डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को अरगोड़ा ब्लू ने आरसीएफसी को दो विकेट से पराजित किया। ओटीसी ग्राउंड में पहले खेलते हुए आरसीएफसी की टीम 151 रनों पर आउट हो गई। सोहेल ने 79, अमर सिंह ने 27, हराह ने 16 रन बनाए। अरगोड़ा कीओर से पंकज ने तीन,हर्ष व तनवीर ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में अरगोड़ा की टीम ने आठ विकेट पर 153 रन बना लिए। नवीन ने 24, सागर ने 22 रन बनाए।आरसीएफसी के अरुण ने दो विकेट लिए। रूस्तम की घातक गेंदबाजी, पावर क्लब जीता

जागरण संवाददाता, रांची: रूस्तम की घातक गेंदबाजी की बदौलत पावर क्लब ने टाटीसिलवे को सात विकेट से हरा दिया। गोलचक्कर मैदान में पहले खेलते हुए टाटीसिलवे की टीम 104 रनों पर आउट हो गई। अरविंद ने 39 रन बनाए। पावर के रूस्तम ने दस रन देकर चार व सूरज ने दो विकेट लिए। जवाब में पावर की टीम ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिए। अभिनव ने 35, धीरज ने 23, दीपक ने 20 रन बनाए। टाटीसिलवे की ओर से अरविंद ने दो विकेट लिए।

साई एफ 136 रनों से जीता

एक अन्य मैच में साई एफ ने जेसीए को 136 रनों से पराजित किया। पहले खेलते हुए साई एफ की टीम ने 35 ओवरों में छह विकेट पर 235 रनों का स्कोर खड़ा किया। अंशु ने 95, साकेत ने 33, रितेश ने 22 रन बनाए। जेसीए के अंबर ने दो विकेट लिए। जवाब में जेसीए की टीम 99 रनों पर सिमट गई। अंश ने 21, सजल ने 16, पीयुष ने 15 रन बनाए।साई की ओर से आकाश, अभिनव व अंबर ने तीन-तीन विकेट लिए। हेहल क्रिकेट अकादमी जीती

बीके बिड़ला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को हेहल क्रिकेट अकादमी ने बुटी बी को चार विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए बुटी की टीम 147 रनों पर आउट हो गई। राहुल व आकाश ने 18-18, रितिक ने 16 रन बनाए। हेहल के मनीष ने तीन व फैजल ने दो विकेट लिए। जवाब में हेहल की टीम ने छह विकेट खोकर 150 रन बना लिए। मनीष ने 29, अनीस ने 26, विशाल ने 20, प्रभात ने 17 रन बनाए। बुटी के सयान ने दो विकेट लिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.