हाई बीपी को हल्‍के में लेने की न करें गलती, थोड़ी सी चूक जान पर पड़ सकती है भारी, जानें कैसे लाए सुधार

उच्च रक्तचाप हृदय सहित सभी अंगों को ज्यादा नुकसान पहुंचाता है इसलिए इसे हल्‍के में कभी नहीं लेना चाहिए। मरीज अगर इसकी दवा न लें या लापरवाही बरते तो हाइपरटेंशन या बीपी जानलेवा साबित होता है। इसे साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है।