Move to Jagran APP

सीजन फ्रेंडली कपड़े बने युवाओं की पसंद

गर्मियों में युवाओं के पसंद बने हलके रंग के कपड़े, सफेद, हल्के रंग, कॉटन के कपड़ों की है जयादा मांग।

By Edited By: Published: Fri, 27 Apr 2018 01:15 PM (IST)Updated: Fri, 27 Apr 2018 01:17 PM (IST)
सीजन फ्रेंडली कपड़े बने युवाओं की पसंद
सीजन फ्रेंडली कपड़े बने युवाओं की पसंद
जागरण संवाददाता, राची : सफेद रंग, हल्के रंग, कॉटन के कपड़े गर्मियों में सभी के पसंदीदा होते हैं। और बाजार में इस मौसम को देखते हुए ही फैशनेबल कॉटन के कपड़े उपलब्ध हैं। गर्मिया आते ही लोगों के पहनावे में भी बदलाव आता है। हल्के कपड़े गर्मियों में भी आपको आराम देने के साथ ही स्टाइलिश दिखने में भी मदद करेंगे। समर लुक में कई तरह के कपड़े बाजार में आए हैं। गर्मिया आते ही ऐसे कपड़े पहनने की जरूरत महसूस होती है, जो इस मौसम के हिसाब से आरामदायक हो और देखने में भी फैशनेबल लगे। यह रंग है खास : इस मौसम में सी-ग्रीन, पीच और हल्के नीले रंग की कुर्तिया च्यादा पसंद की जाती हैं। तरह-तरह की जींस, लेगिंग्स, स्कर्ट, ट्राउजर और पैंट के साथ भी इसे आप पहन सकती हैं। कैप्री, सलवार, और धोती पैंट के साथ भी कुर्ती बहुत फबती है। ट्राइबल प्रिंट पैंट के साथ बॉयफ्रेंड शर्ट : ट्राइबल प्रिंट पैंट इस सीजन के फैशन का सबसे कूल लुक देने वाला स्टाइल है। इसके साथ ही बॉयफ्रेंड शर्ट भी बहुत पसंद की जा रही है। यह लूज शर्ट होते हैं और बहुत आरामदायक होते हैं। तरह-तरह के स्कार्फ : इस मौसम में स्कार्फ की खूब माग रहती है। धूप से बचने के लिए लड़किया स्कार्फ का इस्तेमाल करती हैं। बाजार में लाइट कलर के स्कार्फ उपलब्ध हैं। स्लीवलेस नहीं कोल्ड शोल्डर का फैशन : गर्मी के बाजार में इस बार स्लीवलेस, शॉर्ट स्लीव्स बाहों के परंपरागत फैशन से च्यादा माग कोल्ड शोल्डर्स की है। बाहों से कंधे के बीच खुले हुए डिजायन के टॉप का ट्रेंड है। कोल्ड शोल्डर में कुर्ते, श्रग्स और जैकेट भी हैं। इसके अलावा वनथ्री स्लीव्स, स्ट्रिप टॉप, ट्यूब टॉप और बैलून टॉप भी पसंद किए जा रहे हैं। इंडो वेस्टर्न में डेनिम का जलवा : ब्लू डेनिम जींस और जैकेट सर्दियों का पहनावा समझा जाता है, लेकिन अब गर्मियों में भी डेनिम का जादू चल रहा है। डेनिम की मिडी, डेनिम टॉप, डेनिम पोंचू टॉप, डेनिम के लाग पेंट स्कर्ट, डेनिम शॉर्ट स्कर्ट, डेनिम के शॉर्ट्स और डेनिम हाफ श्रग बाजार में ऑन डिमाड है। नीले रंग के डेनिम वनपीस ड्रेस के साथ सफेद रंग के स्टोल का काबिनेशन पसंद किया जा रहा है। लाग कुर्ते, शॉर्ट कुर्ते और कुर्तियों में भी डेनिम का जलवा है। टैसेल स्टाइल की टॉप, श्रग, कुर्ती और जैकेट : इन दिनों टैसेल स्टाइल भी काफी चल रहा है। टॉप के किनारे पर लटके धागे व ऊन से बने मैचिंग टैसेल। पैटर्न को फॉलो करते हुए लाल, हरे, पीले, काले, गुलाबी और नारंगी रंग के सतरंगी टैसेल चलन में हैं। दुपट्टों पर कुर्तियों के किनारे पर भी युवतिया ये टैसेल लगवाना पसंद कर रही हैं। स्ट्रिप फ्रॉक, शॉर्ट ड्रेसेज भी हिट : स्ट्रिप फ्रॉक, बोट नेक टॉप के साथ शॉर्ट ड्रेस भी डिमाड में है। गर्मी से बचने के लिए युवतिया और महिलाएं शार्ट ड्रेस, लाग ड्रेस विदाउट स्लीव्स पहन रही हैं। ऑर्डर पर भी इस तरह की फ्रॉक और ड्रेस तैयार करा रही हैं। स्ट्रिप फ्रॉक को आसानी से किसी भी जैगिंग्स और स्टॉकिंग्स के साथ पहना जा सकता है। कितनी है कीमत : ऑफ शोल्डर टॉप- 500-1500 शॉर्ट ड्रेस- 600-1000 बॉयफ्रेंड शर्ट- 650-1500 क्या कहते हैं विक्रेता : गर्मियों में फैशन में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। युवतियों के लिए कई तरह के विकल्प उपलब्ध हैं। कॉटन कपड़े की डिमाड सबसे च्यादा है। अभय, स्टोर प्रबंधक

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.