Ranchi: सांसद के बिना शुरू हुई रिम्स शासी परिषद की बैठक, पिछली बार मेडिकल कॉलेज की व्‍यवस्‍था पर उठाए थे सवाल

Ranchi RIMS Governing Council Meeting लगभग 11 माह के बाद रिम्स में 55वीं शासी परिषद की बैठक आयोजित हुई। पिछली बैठक में हुए हंगामे व विवाद के बाद बैठक स्थगित कर दी गई थी। रिम्स की व्यवस्था पर सांसद संजय सेठ ने कई सवाल उठाए गए थे।