Ranchi News: रांची में शुरू होगी बैटरी संचालित AC बसों की सेवा, PPP मोड पर होगा परिचालन

Ranchi News बैट्री संचालित एसी बसों के परिचालन को लेकर धरातल पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजधानी रांची से इसकी शुरुआत हो रही है जो धीरे-धीरे अन्य जिलों में भी लागू की जाएंगी। रांची के लिए 24 एसी बसों की खरीदारी को स्वीकृति प्रदान की गई है।