Move to Jagran APP

Railway News: रेलवे का बड़ा फैसला, अब सप्ताह में चार दिन चलेंगी ये महत्‍वपूर्ण ट्रेनें

Railway News Indian Railways News लाकडाउन लगने की चर्चा है। इसलिए श्रमिक घर वापसी कर रहे हैं। मुंबई और सूरत से 3400 यात्रियों को लेकर शुक्रवार को दो ट्रेनें हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचीं। एलटीटी-हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन और सूरत- हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अब हफ्ते में चार दिन चलेंगी।

By Alok ShahiEdited By: Published: Sat, 17 Apr 2021 07:54 AM (IST)Updated: Sat, 17 Apr 2021 08:52 AM (IST)
Railway News: रेलवे का बड़ा फैसला, अब सप्ताह में चार दिन चलेंगी ये महत्‍वपूर्ण ट्रेनें
Railway News, Indian Railways News: एलटीटी-हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन और सूरत-हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अब हफ्ते में चार दिन चलेंगी।

रांची, जासं। Railway News, Indian Railways News लाकडाउन लगने की चर्चा है। इसलिए श्रमिक घर वापसी कर रहे हैं। मुंबई और सूरत से 3400 यात्रियों को लेकर शुक्रवार को दो ट्रेनें हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचीं। एलटीटी-हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन और सूरत- हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अब हफ्ते में चार दिन चलेंगी।  मुंबई और सूरत में काम धंधा ठप हो गया है। वहां फैक्ट्री बंद हो रही हैं। लाकडाउन लगने की चर्चा है। इसलिए श्रमिक घर वापसी कर रहे हैं।

loksabha election banner

मुंबई और सूरत से 3400 यात्रियों को लेकर शुक्रवार को दो ट्रेनें हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचीं। इनमें से ट्रेन नंबर 01167 एलटीटी-हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में 1700 और ट्रेन नंबर 09081 सूरत- हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन से इतने ही यात्री हटिया रेलवे स्टेशन पर उतरे हैं। इन सभी यात्रियों की कोरोना जांच की गई। कोरोना जांच के बाद पाजिटिव पाए गए नौ यात्रियों को रांची के खेलगांव स्थित क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है।

हटिया रेलवे स्टेशन पर मुंबई और सूरत से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए सारे इंतजाम किए गए थे। आरपीएफ के जवान भी मुस्तैद थे। रेलवे की तरफ से मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज सिंह भी स्टेशन पर इंतजाम देख रहे थे। इसके अलावा, एसडीओ रांची उत्कर्ष गुप्ता के अलावा सीओ नगड़ी संतोष शुक्ला और सीओ नामकुम सुरेंद्र उरांव भी मौजूद थे। दोपहर बाद 3.25 पर पहुंची।

इस ट्रेन से मुंबई से 1700 यात्री रवाना हुए थे। यात्रियों के उतरने के बाद सभी को कतार लगवा कर जांच शुरू की गई। यात्रियों का नाम और मोबाइल नंबर लिखने के लिए चार टीमें बनाई गई थीं। एक-एक यात्री का नाम और मोबाइल नंबर लिखा गया। इसके बाद एक-एक कर इनकी जांच की गई। जो श्रमिक निगेटिव पाए गए वो रेलवे स्टेशन से निकल कर बस स्टैंड पहुंचे और अपने घर के लिए रवाना हुए।

दो घंटे 10 मिनट में पूरी हुई मुंबई के श्रमिकों की जांच

कोरोना जांच के लिए चार टीमें मौजूद रहीं। मुंबई से आने वाली ट्रेनों से आए यात्रियों की कोरोना जांच का काम दो घंटे 10 मिनट तक चला। यह काम साढ़े पांच बजे तक खत्म हो गया। सूरत से आए यात्रियों की जांच का काम शाम 5.40 बजे शुरू हुई और एक घंटे तक चली। जांच का काम 6.40 बजे तक चला।

निगेटिव यात्रियों को ही जाने दिया गया बाहर

हटिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को जांच का अंदाज अलग था। अब तक जिला प्रशासन कोरोना की जांच करने के बाद यात्रियों को जाने दिया जाता था। रास्ते में जब वो आटो व बस पर रहता था तो उसे मोबाइल पर पाजिटिव होने की सूचना दी जाती थी। तब तक उससे चालक समेत अन्य लोगों के संक्रमित होने का खतरा होता था। अब, जांच के बाद यात्रियों को रिपोर्ट आने तक इंतजार किया गया और निगेटिव आने के बाद ही यात्री को बाहर जाने दिया गया।

10 मिनट लेट आई एलटीटी-हटिया सुपरफास्ट

एलटीटी-हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को हटिया रेलवे स्टेशन पर दोपहर बाद 3.15 बजे आना था। मगर, ये ट्रेन 10 मिटन लेट हो गई। एक यात्री ने बताया कि ट्रेन मूरी के पास ज्यादा देर खड़ी रही। इस वजह से लेट हो गई। इसी तरह, सूरत से हटिया आने वाली ट्रेन भी 10 मिनट लेट हटिया पहुंची। ट्रेन शाम 5.40 बजे पहुंची।

सरकार करे रोजगार का इंतजाम

मुंबई और सूरत से आने वाले श्रमिकों का कहना है कि सरकार उनके लिए प्रदेश में ही रोजगार का इंतजाम करे। यात्रियों का कहना है कि वो बार बार की इस दौड़ से आजिज आ गए हैं। अगर सरकार आने जिले में ही इंतजाम कर दे तो वो यहीं काम कर अपनी रोजी-रोटी का जुगाड़ करेंगे।

मिले नौ कोरोना पाजिटिव

हटिया रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच में नौ श्रमिक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इन नौ कोरोना पाजिटिव मरीजों को एंबुलेंस से खेलगांव स्थित क्वारंटीन सेंटर ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि बहुत से श्रमिकों ने मुंबई में ही कोरोना जांच करा ली थी। उनके पास इस बात का प्रमाण पत्र था। जिनके पास निगेटिव होने का प्रमाण पत्र था। उनकी जांच नहीं करनी पड़ी।

  • मुंबई में हालात खराब हैं। लाकडाउन लगने के आसार हैं। इस वजह से सभी श्रमिक घर वापसी कर रहे हैं। शंकर साहू, यात्री एलटीटी हटिया सुपरफास्ट
  • काम धंधा बंद हो गया है। इस वजह से उनके पास घर लौटने के सिवा कोई चारा नहीं है। छोटे लाल प्रसाद, यात्री एलटीटी हटिया सुपरफास्ट
  • मुंबई में हालात खराब हो रहे हैं। इस वजह से वो लोग घर वापस लौट रहे हैं। परवेज, यात्री एलटीटी हटिया सुपरफास्ट
  • फैक्ट्री बंद हो गई। जहां काम करते थे। इसलिए घर वापस आ गए हैं। विश्वनाथ यादव, यात्री एलटीटी हटिया सुपरफास्ट

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.