Move to Jagran APP

Jharkhand Politics: झारखंड कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी, जानिए किन नेताओं का क्या होगा हस्र

Jharkhand News कांग्रेस में बुजुर्ग नेताओं को किनारे कर युवाओं को मौका देने की कवायद चल रही है। राष्ट्रीय स्तर पर उम्रदराज नेताओं की गतिविधियों से नाराज पार्टी झारखंड में भी ऐसे नेताओं को किनारे करने की तैयारी में है।

By Ashish JhaEdited By: M EkhlaquePublished: Tue, 27 Sep 2022 06:44 PM (IST)Updated: Tue, 27 Sep 2022 06:46 PM (IST)
Jharkhand Politics: झारखंड कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी, जानिए किन नेताओं का क्या होगा हस्र
Jharkhand News: झारखंड कांग्रेस में बुजुर्ग नेताओं को साइड करने की योजना बन रही है।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Congress राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को केंद्रीय स्तर पर पार्टी का अध्यक्ष बनाने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस को उनकी हरकतों से गहरा सदमा लगा है। माना जा रहा है कि गहलोत के इशारे पर ही पार्टी के 90 से अधिक विधायकों ने आलाकमान के निर्देशों के विरुद्ध अलग राह चुनने का निर्णय लिया। बगावती रुख अख्तियार कर चुके कांग्रेस के विधायकों ने सचिन पायलट को अपना नेता मानने से इन्कार कर दिया है। इस कारण से केंद्र में अशोक गहलोत को अध्यक्ष बनाने और राज्य की बागडोर सचिन पायलट को देने की मंशा विफल होती दिख रही है।

loksabha election banner

पहली बार नहीं बुजुर्ग नेताओं की पार्टी में मनमानी  

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कांग्रेस के किसी बुजुर्ग नेता ने अपनी मनमानी चलाने के लिए पार्टी को तोड़ने की कोशिश की है। पहले भी कई नेता मनचाहा पद अथवा पुरस्कार नहीं मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़कर चले गए हैं। कांग्रेस पार्टी में तमाम पदों को सुशोभित कर चुके गुलाम नबी आजाद ने एक दिन पहले ही अपनी नई पार्टी की घोषणा की है तो इसके पूर्व कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं की एक लंबी सूची है।

आज दूसरी पार्टी में हैं यह बड़े दिग्गज नेता

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व कानून मंत्री अश्वनी कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, पंजाब में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ आदि सीनियर नेताओं ने पार्टी में रहकर संघर्ष करने की बजाए अलग राह अपनाने को प्राथमिकता दी और आज यह सभी दूसरी पार्टियों में हैं।

इसबार युवा ही युवाओं का करेंगे चुनाव

कांग्रेस पार्टी ने उदयपुर अधिवेशन के बाद युवाओं को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया जिसके बाद केंद्रीय अध्यक्ष के चयन से पहले बनाए गए डेलीगेट्स मैं इस निर्णय की झांकी दिखती है। झारखंड में कांग्रेस के बड़े नेताओं की मानें तो 90 प्रतिशत से अधिक डेलीगेट्स युवा हैं अर्थात 50 वर्ष से कम उम्र के हैं। उदयपुर में पार्टी के अधिवेशन के बाद से ही युवाओं के लिए पार्टी में बेहतर माहौल बन रहा है।

सीनियर नेताओं को किनारे करने की तैयारी

झारखंड में पार्टी सूत्रों की मानें तो कई सीनियर नेताओं को किनारे करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। ऐसे में सुबोध कांत सहाय, रामेश्वर उरांव, फुरकान अंसारी, ददई दुबे जैसे नेताओं को मुख्यधारा से हटाकर पार्टी आगे बढ़ेगी। अभी भी रामेश्वर उरांव को छोड़कर किसी सीनियर नेता को पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

युवाओं ने भी छोड़ी पार्टी लेकिन नुकसान कम

कांग्रेस के कई युवा नेताओं ने हाल के दिनों में पार्टी छोड़ी है लेकिन इससे पार्टी की छवि को उतना नुकसान नहीं हुआ है। ज्योतिरादित्य सिंधिया, हार्दिक पटेल, जितिन प्रसाद, जयवीर शेरगिल आदि युवा नेताओं ने अलग-अलग कारणों से पार्टी छोड़ दी लेकिन उस वक्त बुजुर्गों ने पार्टी को थामे रखा। अब उम्र दराज नेता भी पार्टी को छोड़ रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय स्तर पर रणनीति तैयार की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.