Move to Jagran APP

झारखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान

Polling for Panchayat by elections in Jharkhand. झारखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान हुआ।

By Sachin MishraEdited By: Published: Wed, 19 Dec 2018 01:06 PM (IST)Updated: Wed, 19 Dec 2018 01:55 PM (IST)
झारखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान

रांची, जागरण टीम। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2018 को लेकर प्रदेश में बुधवार को मतदान हुआ। सुबह ठंड के कारण मतदान की गति सुस्त रही। हालांकि, धूप चढ़ने के बाद मतदान की गति में तेजी आई है। प्रदेश में कुल 2102 पदों के लिए चुनाव हुआ। इसमें 1177 निर्विरोध चुने गए। वहीं, 795 पदों के लिए नामांकन तक नहीं हुआ। शेष 130 पदों के लिए 400 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य व मुखिया पद के लिए चुनाव हुआ।

loksabha election banner

रांची जिले में दिन के 11 बजे तक कुल 40.84 फीसद मतदान हो चुका था। वहीं, खूंटी जिले में 17 फीसद, कोडरमा में 15 फीसद, लोहरदगा में 42.2 फीसद मतदान, हजारीबाग में 39 फीसद मतदान हो चुका था। वहीं, साहिबगंज जिले के 97 मतदान केंद्रों में 11 बजे तक 39 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। रांची जिले के तमाड़, अनगड़ा, सोनाहातू, ओरमांझी एवं सिल्ली प्रखंड में चुनाव हुआ। वहीं, खूंटी जिले के घोर नक्सल प्रभावित अड़की प्रखंड में एक जिला परिषद सदस्य सहित अन्य पदों पर चुनाव हुआ। अड़की के सोहपुर बूथ पर 11 बजे तक मात्र 4 वोट ही पड़े थे। रांची व खूंटी जिले में चुनाव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

शांतिपूर्ण मतदान
प्रदेश में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। इस दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है।

1177 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन 
उपचुनाव पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त 2102 पदों के लिए होना था, जिसमें से 1177 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इससे इतर 795 पदों के लिए एक भी पर्चे दाखिल नहीं किए गए। निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 134, ग्राम पंचायत मुखिया के लिए 173, पंचायत समिति सदस्य के लिए 75, जबकि जिला परिषद सदस्य के लिए 18 अभ्यर्थी मैदान में हैं। 22 को मतगणना होगी, जबकि 23 दिसंबर तक निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.