सरायकेला की बेटी ने चार लोगों की जान बचाई, नेत्रदान कर दो की दुनिया रोशन की; पीएम ने मन की बात में किया जिक्र

Snehlata Chaudhary Who Saved Four Lives सरायकेला की बेटी 65 वर्षीय स्नेहलता चौधरी ने अपनी मौत के बाद अपनी हार्ट किडनी लीवर व आंखें दान कर चार लोगों की जान बचाई व दो लोगों की आंख की रोशनी बन कर उन्‍हें नया जीवन दिया है।