Move to Jagran APP

घर बैठे मंगाए जरूरी दवाएं, रांची जिला प्रशासन ने जारी किए नंबर

रांची में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दवा दुकानों पर भारी भीड़ है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान अधिकांश लोग दवाओं के लिए अपने-अपने घरों से निकल रहे हैं। ऐसे में शहरवासियों की सुविधा के लिए रांची जिला प्रशासन ने दवा दुकानों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं।

By Vikram GiriEdited By: Published: Fri, 23 Apr 2021 12:57 PM (IST)Updated: Fri, 23 Apr 2021 12:57 PM (IST)
घर बैठे मंगाए जरूरी दवाएं, रांची जिला प्रशासन ने जारी किए नंबर। जागरण

रांची, जासं । राजधानी रांची में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दवा दुकानों पर भारी भीड़ है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान अधिकांश लोग दवाओं की खरीद के लिए अपने-अपने घरों से निकल रहे हैं। ऐसे में शहरवासियों की सुविधा के लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग दवा दुकानों का मोबाइल नंबर जारी किया गया है। इन नंबरों पर काल कर आप अपनी दवाएं घर तक मंगा सकते हैं। कुछ दुकानों की ओर से दवाओं की होम डिलिवरी की सुविधा मुफ्त दी जा रही है। कुछ की ओर से इसके लिए बकायदा शुल्क निर्धारित किया गया है।

loksabha election banner

इन नंबरों से ले सकते हैं सुविधा

मोबाइल नंबर                

9431376678                  

7631228833

7549000001

9508800321

9835174536

9334028976

एंटीबाडी टेस्ट शिविर आज, एक बजे से पांच बजे तक करा सकते जांच

जागरण संवाददाता, रांची : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रांची जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को एंटीबाडी जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रिम्स, सदर अस्पताल और लाइफ सेवर के सहयोग से निवारणपुर स्थित आदिम जाति सेवा मंडल के कार्यालय में इस शिविर का संचालन किया जाएगा। दोपहर एक बजे से पांच बजे तक इसकी जांच कराई जा सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.