Move to Jagran APP

पासपोर्ट बनाना हुआ आसान, ऑनलाइन वेरीफिकेशन सिस्टम शुरू

राजधानी में अब पासपोर्ट बनाना आसान हो गया है। पासपोर्ट के आनलाइन वेरिफिकेशन के लिए सिस्टम लांच किया गया है।

By Edited By: Updated: Fri, 03 Aug 2018 01:46 PM (IST)
Hero Image
पासपोर्ट बनाना हुआ आसान, ऑनलाइन वेरीफिकेशन सिस्टम शुरू
रांची : राजधानी में अब पासपोर्ट बनाना आसान हो गया है। आवेदन भरने वालों को अब थाना का चक्कर नहीं लगाना होगा। जांच में लगने वाले समय को कम करने के लिए एम पासपोर्ट वेरीफिकेशन ऑनलाइन सिस्टम लागू किया गया है। ऑनलाइन वेरीफिकेशन सिस्टम अभी रांची के पांच थानों में लागू किया गया है। एसएसपी अनीष गुप्ता ने गुरुवार को विधिवत इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था अरगोड़ा, सदर, बरियातू, डोरंडा और कोतवाली थाना में लागू किया गया है। मौके पर पासपोर्ट ऑफिसर सनातन सिन्हा, कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल, सदर इंस्पेक्टर दयानंद कुमार, बरियातू इंस्पेक्टर अजय कुमार केशरी, अरगोड़ा इंस्पेक्टर रतिभान सिंह और डोरंडा थाना के महिला पुलिसकर्मी मौजूद थे।

एम पासपोर्ट एप कैसे करेगा काम
पासपोर्ट वेरिफिकेशन करने वाले एसआइ को एमपासपोर्ट एप से युक्त टैब दिया गया है। टैब में पासपोर्ट एप को डाउनलोड किया गया है। इसकी ऑनलाइन मॉनीटरिंग पुलिस ऑफिसर व पासपोर्ट अफसर भी करेंगे। जीपीएस से लैश होने के कारण टैब के मूवमेंट से यह पता चलेगा कि संबंधित एसआइ वेरिफिकेशन के लिए कब आवेदक के पास गया था। एप में आवेदक के घर जाने से लेकर सत्यता की पूरी जाच का ब्योरा मौजूद रहेगा। ऑनलाइन वेरिफिकेसन शुरू होने से पासपोर्ट 20 दिन में नहीं बल्कि एक हफ्ते से भी कम समय में बन जाएगा।

रिजवान का हुआ पहला पासपोर्ट वेरीफिकेशन
एम पासपोर्ट ऑनलाइन सिस्टम से पहला रिजवान रहमान नामक युवक का वेरीफिकेशन हुआ है। एसएसपी अनीष गुप्ता ने ऑनलाइन सिस्टम की शुरुआत करते हुए रिजवान का पासपोर्ट वेरीफिकेशन किया। रिजवान सदर थाना क्षेत्र के बड़गाई का रहने वाला है। डोरंडा कॉलेज से इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद काम के सिलसिले में पासपोर्ट के लिए आवेदन भरा था। रिजवान को काम के सिलसिले में साउदी अरब जाना है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।