Move to Jagran APP

झारखंडः ग्लोबल स्किल समिट में 106619 युवाओं को मिला रोजगार

Global Skill Summit. ग्लोबल स्किल समिट में जहां एक लाख से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्रों में नियुक्ति पत्र देने का रिकार्ड बना।

By Alok ShahiEdited By: Published: Thu, 10 Jan 2019 09:57 AM (IST)Updated: Thu, 10 Jan 2019 08:28 PM (IST)
झारखंडः ग्लोबल स्किल समिट में 106619 युवाओं को मिला रोजगार
झारखंडः ग्लोबल स्किल समिट में 106619 युवाओं को मिला रोजगार

रांची, राज्य ब्यूरो। अपनी स्‍थापना के चौदहवें साल में झारखंड ने इतिहास रच दिया है। राज्‍य ने एक साथ एक ही दिन एक लाख छह हजार छह सौ उन्‍नीस युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिया है। कौशल विकास तथा उद्यमिता को बढ़ावा देने तथा इसके लिए देश-विदेश की कंपनियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से दूसरा ग्लोबल स्किल समिट गुरुवार को रांची के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में हुआ। जहां प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास की अगुवाई में अलग-अलग विधाओं में प्रशिक्षित नौजवानों को विभिन्‍न कंपनियों में नौकरी दी गई। मौके पर अभिनेता रोहित राव तथा क्रिकेट कमेंटेटर चारु शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस समिट में जहां एक लाख से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्रों में नियुक्ति पत्र देने का रिकार्ड बना वहीं, एक दर्जन कंपनियों के साथ कौशल विकास को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

loksabha election banner

इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ग्लोबल स्किल समिट में छह स्किल डेवलपमेंट सेंटर का बटन दबाकर ऑनलाइन उद्घाटन किया। इनमें कोडरमा, पलामू, लोहरदगा, जामताड़ा में एक-एक तथा रांची में दो सेंटर शामिल हैं। कुल तीन सत्रों के इस महती आयोजन में मुख्‍यमंत्री रघुवर दास, राज्‍यपाल द्रौपदी मूर्म, केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं कौशल विकास सह उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रघुवर कैबिनेट के मंत्री और कई देशों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। रांची की बिटिया सुषमा लकड़ा मैसूर की एक कंपनी में प्‍लेसमेंट पाकर खुश थी। सिर्फ 110 दिन की ट्रेनिंग लेकर सिल्ली के वीरेंद्र नाथ महतो को नई नौकरी मिली। लोहरदगा की तित्र कुमारी और टाटीसिल्वे के डेविड जोननाग के चेहरे भी नई नौकरी मिलने के उत्‍साह से दमक रहे थे।

मुख्य समारोह दो बजे तक चला। इस क्रम में सभी अतिथियों ने दस-दस युवाओं को अपने हाथों नियुक्ति पत्र दिया। बड़ी संख्‍या में युवाओं को बटन दबाकर सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र दिए गए। बता दें कि एक साल में एक लाख से अधिक युवाओं का चयन निजी क्षेत्रों में रोजगार के लिए किया गया है। इससे पहले बीते साल 25000 नौजवानों को यहां ग्‍लोबल स्किल समिट में नौकरी दी गई थी।

इस ग्लोबल समिट में कौशल विकास के 41 सेक्टरों से जुड़े 115 अलग-अलग ट्रेडों में प्रशिक्षित 15 हजार युवाओं के अलावा महिला स्वयं सहायता समूहों की लगभग डेढ़ हजार महिलाओं ने शिरकत किया। समिट में 17 देशों का प्रतिनिधित्व करने के लिए वहां के राजदूत या उच्चायुक्त शामिल हुए। अभिनेत्री महिमा चौधरी, क्रिकेट कमेंटेटर चारू शर्मा, टीवी एंकर रोहित राव व पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन शर्मा ने नौजवानों का उत्‍साह बढ़ाया।

दो सेमिनारों का हुआ आयोजन : मुख्य समारोह के बाद दो तकनीकी सेमिनार हुए। पहले सेमिनार में औद्योगिक इकाइयों के प्रति बढ़ते रुझान के अनुरूप युवाओं का कौशल विकास तथा रोजगार की नई रूपरेखा पर चर्चा की गई। मॉरीशस के उच्चायुक्त जगदीश्वर गोबर्धन, टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल के सीईओ एसपी कोचर ने इस सेमिनार में अपनी बातें रखीं। दूसरा सेमिनार परंपरागत शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास पर केंद्रित रहा। ट्यूनिशिया के राजदूत नेजमेडिनल लाखल तथा भारतीय कौशल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सुरजीत सिंह पाबला आदि ने इस पर व्याख्यान दिया।

इन देशों का रहा प्रतिनिधित्व : समिट में ट्यूनिशिया, वियतनाम, ब्रूनई, मॉरीशस, मेडागास्कर, पनामा, सर्बिया, घाना, बुल्गारिया, दक्षिण कोरिया, म्यांमार, इंडोनेशिया, गेबॉन आदि देशों के राजदूत या उच्चायुक्त ने भाग लिया।

इन कंपनियों के साथ करार : आइटीई सिंगापुर, एसएफआइवीटी, यूके स्किल लिमिटेड, सीसीएल, केम्पी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सिनेडर इलेक्ट्रिक, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ वेल्डिंग, फेस्टो, हिताची, भारतीय स्किल यूनिवर्सिटी, इस्ट ऑटो तथा सेंचूरियन यूनिवर्सिटी।

प्रदर्शनी का आयोजन : इस अवसर पर कौशल विकास से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें इंडस्ट्री क्षेत्र के 30 स्टॉल लगाए गए। समिट के दौरान छह स्किल डेवलपमेंट सेंटरों की ऑनलाइन लांचिंग हुई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़कर नौजवानों को सुनाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.