रात में पी शराब, सुबह पेड़ से लटक कर बुजुर्ग ने दे दी जान Ranchi News
Jharkhand News. घटना की सूचना मिलने पर खेलगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा।
रांची, जासं। लॉकडाउन में एक के बाद एक आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 9 दिनों के भीतर पांच आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। जबकि 2 दिनों के भीतर लगातार दूसरी आत्महत्या की घटना सामने आई गई। शनिवार की सुबह तड़के तीन से चार बजे के बीच खेलगांव थाना क्षेत्र के होटवार मछुआटोली में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग काली टोप्पो ने पेड़ से लटककर जान दे दी।
एक प्लास्टिक की पतली रस्सी का फंदा बना वह पेड़ से झूल गया था। घटना की सूचना मिलने पर खेलगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा। मामले में मृतक की बेटी सुनीता टोप्पो के बयान पर खेलगांव थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
बाहर वाले कमरे में सोए थे बुजुर्ग, गायब देख बेटी ने शुरू की तलाश
मृतक काली टोप्पो की बेटी सुनीता टोप्पो के अनुसार शुक्रवार की देर रात काफी नशे में घर लौटे थे। बाहर वाले कमरे में सो गए थे। सुबह करीब 4:00 बजे उठकर देखा कि पिता बिस्तर पर नहीं थे। इधर-उधर तलाश करने पर घर के ही आंगन में मौजूद अमरूद के पेड़ में फंदे से लटकती लाश मिली। इसकी सूचना खेलगांव थाने की पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गए।
हाल में सामने आए आत्महत्या के मामले
- 08 मई को बरियातू थाना क्षेत्र के मोराबादी स्थित अपार्टमेंट में रहने वाली छात्रा ने फंदे से झूल कर जान दे दी। लॉक डाउन के दौरान वह घर जाना चाहती थी। तनाव में उसने आत्महत्या कर ली।
- 01 मई को सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी न्यू नगर में रहने 28 वर्षीय राजेश नायक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। राजेश के पिता पशुपालन विभाग के कर्मी हैं। युवक नौकरी नहीं लगने से डिप्रेशन में था।
- 30 अप्रैल को पंडरा ओझा मार्केट में रहने वाली युवती निशा कुमारी ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। युवती दुपट्टा का फंदा बनाकर झूल गई थी। उसकी शादी होनी थी, लेकिन प्रमी ने हाल में शादी से इन्कार कर दिया था। इससे वह तनाव में चल रह थी।
- 30 अप्रैल को बरियातू स्थित तेतरटोली में रहने वाले कृष्णा मुंडा (40) पिता स्व. गोदो मुंडा ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। कृष्णा पेशे से मजदूर था। पुलिस के अनुसार कूष्णा की पत्नी प्रेमी संग फरार हो गई है। इससे वह तनाव में था। तनाव में आकर फंदे से झूलकर जान दे दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।