रांची, जासं । दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम अर्चना जोशी द्वारा मुख्यालय, गार्डन रीच कोलकाता में आयोजित एक समारोह में दक्षिण पूर्व रेलवे की तीन महिला ओलंपियनो को सम्मानित किया। इसमें राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम की सदस्य निक्की प्रधान , सलीमा टेटे और टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतीर्थ मुखर्जी को टोक्यो ओलंपिक 2020 में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा गया।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में चौथा स्थान हासिल किया और महिला हॉकी टीम के अन्य खिलाडिय़ों के साथ निक्की प्रधान और सलीमा टेटे के प्रदर्शन एवं खेल कौशल ने देश के खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। सुतीर्थ मुखर्जी के प्रशंसनीय प्रदर्शन की भी महाप्रबंधक ने सराहना की।
इस अवसर पर प्रधान वित्तीय सलाहकार, दक्षिण पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, दक्षिण पूर्व रेलवे जरीना फिरदौसी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। टोक्यो ओलंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाली निक्की प्रधान एवं सलीमा टेटे रांची रेल मंडल में कार्यरत है तथा टेबल टेनिस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सुतीर्थ मुखर्जी दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय में कार्यरत है। तीनों महिला ओलंपियनो ने दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों द्वारा मिले समर्थन एवं प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया तथा दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा खिलाडिय़ों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं बुनियादी ढांचे की भी प्रशंसा की।
हटिया -पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन
जागरण संवाददाता, रांची : पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल पर साहिबपुर एवं उमेश नगर के बीच डाउन लाइन पर परिचालन निलंबित किया गया है। जिसके कारण ट्रेन संख्या 08626 हटिया - पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ गुरुवार को अपने निर्धारित मार्ग दिनकर ग्राम सिमरिया- न्यू बरौनी - खगडिय़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग साहिबपुर -सब्दलपुर -उमेश नगर- खगडिय़ा होकर चलेगी।