Move to Jagran APP

नीरज व रागिनी ने 1500 मीटर का स्वर्ण झटका

रांची डीएवी बुंडु के नीरज उरांव व डीएवी गांधीनगर की रागिनी ने क्लस्टर स्तरीय नेशनल खेलकूद प्रतियोगिता के 1500 मीटर दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में स्वर्ण पर कब्जा जमाया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Oct 2019 02:05 AM (IST)Updated: Tue, 15 Oct 2019 02:05 AM (IST)
नीरज व रागिनी ने 1500 मीटर का स्वर्ण झटका
नीरज व रागिनी ने 1500 मीटर का स्वर्ण झटका

जागरण संवाददाता, रांची: डीएवी बुंडु के नीरज उरांव व डीएवी गांधीनगर की रागिनी ने क्लस्टर स्तरीय नेशनल खेलकूद प्रतियोगिता के 1500 मीटर दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में स्वर्ण पर कब्जा जमाया। सोमवार से मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शुरू हुए प्रतियोगिता में डीएवी गुमला के पीयूष दास दूसरे व डीएवी नीरजा सहाय के नरेंद्र महतो तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में डीएवी बरियातू की खुशी प्रिया दूसरे व और श्रेया पहले और तीसरे स्थान पर रहीं। दूसरे स्थान पर बारियातू की खुशी प्रिया रही। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन डीआइजी अखिलेश झा ने किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल और जीवन में बहुत ही समानता है। दोनों में अनुशासन की जरूरत है और दोनों में चुनौतिया आती हैं, जिसका सामना बुद्धिमत्ता से किया जाना जरूरी है। खेलकूद में भाग लेने वाले बच्चों का विकास तेजी से होता है इसलिए सभी के लिए खेल जरूरी है। जोन एफ के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी केसी श्रीवास्तव ने कहा कि डीएवी खेलकूद और पढ़ाई-लिखाई दोनों को समान महत्व देता है और बच्चों को उनकी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका देता है। प्राचार्य एमके सिन्हा ने कहा कि जीत और हार प्रकृति के नियम हैं। खेल में भाग लेना महत्वपूर्ण है। उद्घाटन के अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मौके पर जोन बी के एआरओ एमके सिन्हा, डीएवी नीरजा सहाय के प्राचार्य एसके मिश्रा, सिल्ली के प्राचार्य एमके मिश्रा आदि उपस्थित थे। सनबीम लहरतारा और डीपीएस राची शीर्ष पर

loksabha election banner

रांची : शारदा ग्लोबल स्कूल में चल रहे चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी डीपीएस राची की टीम बालिका अंडर-14 और 17 में शीर्ष पर चल रही है जबकि अंडर-11 व 19 में सनबीम लहरतारा और सनबीम भगवानपुर आगे है।

अंडर-11 व 19 बालक वर्ग में सनबीम लहरतारा की टीम शीर्ष पर चल रही है। अंडर-14 में सरला बिरला पब्लिक स्कूल और अंडर-17 में डीपीएस लखनऊ आगे हैं। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड के 81 स्कूलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आइसीएसई नेशनल एथलेटिक्स में रामचंद्र ने दो स्वर्ण जीते

रांची: पुणे में संपन्न आइसीएसई नेशनल एथलेटिक्स मीट में बिशप हार्टमैन एकेडमी के रामचंद्र सागा दो स्वर्ण व एक रजत पदक जीता। रामचंद्र ने 400 व 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता जबकि चार गुणा चार सौ रिले रजत पदक प्राप्त किया। एक दिवसीय वुडबॉल शिविर संपन्न

रांची: रांची जिला वुडबॉल संघ के तत्वावधान में सोमवार को कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय वुडबाल प्रक्षिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के निदेशक परमा सिंह एंव प्राचार्य जी पेट्रिक ने स्ट्रोक लगाकर शिविर का उद्घटन किया । इस अवसर पर उपप्राचार्य रिया शर्मा, आशुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन, शहजाद कुरेशी, प्रकाश पवार आदि उपस्थित थे। रांची की मनीषा ने एकल खिताब जीता

रांची: अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव झारखंड राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रांची की मनीषा ने एकल खिताब जीत लिया है। हजारीबाग में सोमवार को खेले गए फाइनल मैच में मनीष मुखर्जी ने रांची की आफरीन नाज को पराजित किया। पुरुष वर्ग में पश्चिम सिंहभूम के शिवाजी राय ने रांची के सोमनाथ को हरा कर खिताब अपने नाम किया। कैडेट ग‌र्ल्स में जमशेदपुर की अर्चिता डे ने स्वर्ण, अंजलि कुमारी ने रजत जीता। कैडेट बालक वर्ग में अनिमेष कुमार पांडे पहले, नीतेश कुमार मेहता दूसरे स्थान पर रहे। सबजूनियर बालिका वर्ग में अर्चिता डे विजेता व बी रक्षिता शर्मा उपविजेता रही। सबजूनियर बालक वर्ग में अनिमेष कुमार पांडे पहले, दिनेश सेल्वम दूसरे स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग में अर्चिता डे पहले व खुशी कुमारी दूसरे स्थान पर रही। जूनियर बालक वर्ग में मृणमय प्रधान विजेता व करण राज उपविजेता रहे। यूथ ग‌र्ल्स में चादनी कुमारी विजेता व खुशी कुमारी उपविजेता रही। यूथ बालक वर्ग में शिवजी रॉय पहले, मृणमय प्रधान दूसरे स्थान पर रहे। समापन समारोह के मुख्य खेल निदेशक अतिथि अनिल कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि चंचल भट्टाचार्य ने पुरस्कार वितरण किया। मौके पर झारखंड टेबल टेनिस संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.