Move to Jagran APP

National Highway: नितिन गडकरी ने 670 करोड़ की झारखंड की 14 सड़क परियोजनाओं को दी मंजूरी

Hemant Soren Nitin Gadkari केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि झारखंड में राष्ट्रीय उच्च पथ की 14 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि 127.93 किमी लंबी इन सड़कों के निर्माण पर लगभग 670.7 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

By Alok ShahiEdited By: Published: Wed, 07 Apr 2021 10:54 PM (IST)Updated: Thu, 08 Apr 2021 08:35 AM (IST)
National Highway: नितिन गडकरी ने 670 करोड़ की झारखंड की 14 सड़क परियोजनाओं को दी मंजूरी
Hemant Soren, Nitin Gadkari: नितिन गडकरी और हेमंत सोरेन।

रांची, राज्य ब्यूरो। Hemant Soren, Nitin Gadkari केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि झारखंड में राष्ट्रीय उच्च पथ की 14 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि 127.93 किमी लंबी इन सड़कों के निर्माण पर लगभग 670.7 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिन सड़कों के निर्माण की अनुमति प्रदान की गई है उनमें एनएच 333 ए के एक बड़े हिस्से का पुनर्निर्माण भी शामिल है जिसपर 76.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा एनएच 143 बी के एक हिस्से का चौड़ीकरण होगा जिसमें 81.59 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

loksabha election banner

एनएच 100 के मजबूतीकरण के लिए 18.07 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री दुमका से बासुकीनाथ सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण पर 148.24 करोड़ रुपये खर्च करने की भी सूचना दी। बड़ी बात यह है कि इन सड़कों में से कई नक्सल प्रभावित इलाकों से गुजरती हैं और घोर नक्सल प्रभावित इलाकों के इर्द-गिर्द के इलाकों को जोड़ने के लिए अहम कड़ी साबित होंगी। इन सड़कों के निर्माण से बिहार, छत्तीसगढ़ और बंगाल की सीमाओं तक आवागमन सुगम हो सकेगा और यात्री वाहनों से लेकर मालवाहकों तक को लाभ मिलेगा।

इन प्रमुख सड़कों पर होगा काम

  • 1. गोनिया से चंदवा का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, एनएच 99 (लम्बाई- 38 किमी, लागत-114 करोड़ रुपए)।
  • 2. चन्दवा-टोरी पर आरओबी का निर्माण, एनएच 99 (लागत- 43 करोड़ रुपए)।
  • 3. टावर चौक दुमका से बासुकीनाथ मार्ग का चौड़ीकरण एनएच 114ए (लम्बाई-22 किमी, लागत-148 करोड़ रुपए)।
  • 4. छिन्दानाला पर पुल का निर्माण एनएच 23 पर (लागत-5 करोड़ रुपए)।
  • 5. कोलेबेरा से सिमडेगा तक सड़क सुदृढ़ीकरण, एनएच 23 (लम्बाई-36 किमी, लागत-38 करोड़ रुपए)।
  • 6. सिमडेगा से बाँसजोर तक का सुदृढ़ीकरण एनएच 23 (लम्बाई-39 किमी, लागत-39 करोड़ रुपए)।
  • 7. सराय पानी झरना नाला पर पुल का निर्माण, एनएच 23 (लागत-2 करोड़ रुपए)।
  • 8. गोसाईडीह-बिहार-झारखण्ड सीमा से जोरी का सुदृढ़ीकरण एनएच 99 (लम्बाई-19 किमी, लागत-50 करोड़ रुपए)।
  • 9. सिंघानी चैक से बनादाग सड़क सुदृढ़ीकरण एनएच 100 (लम्बाई- 15 किमी, लागत- 22 करोड़ रुपए)।
  • 10. हतबन्धा, ललमटिया से गोड्डा का सुदृढ़ीकरण एनएच 133 (लम्बाई-37 किमी, लागत-35 करोड़ रुपए)।
  • 11. अन्नराज घाटी में सुरक्षा एवं ट्रैफिक सुधार उपाय एनएच 343 (लागत-16 करोड़ रुपए)।
  • 12 एवं 13. उसरी पुल एवं बराकर पुल का पुनर्वास/मरम्मत एनएच 114ए एवं 419 (लागत-3 करोड़ रुपए)।
  • 14. मुर्गातल से बैंक मोड़ धनबाद का सुदृढ़ीकरण एनएच 218 (लम्बाई-44 किमी, लागत-85 करोड़ रुपए)।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.