Move to Jagran APP

गुरु ग्रंथ साहिब का मना पहला प्रकाश पर्व

रांची : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड राची की ओर से रविवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Sep 2018 06:40 AM (IST)Updated: Mon, 10 Sep 2018 06:40 AM (IST)
गुरु ग्रंथ साहिब का मना पहला प्रकाश पर्व
गुरु ग्रंथ साहिब का मना पहला प्रकाश पर्व

रांची : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड राची की ओर से रविवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश श्रद्धापूर्वक मनाया गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के साथ दीवान की शुरुआत हुई। हुजूरी रागी जत्था भाई संदीप सिंह जी ने शबद गायन पेश किया..अमृत बानी हर हर तेरी सुन सुन होवे परमगत मेरी..। इसके बाद कथावाचक ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा, गुरुग्रंथ साहिब जी की बानी सारी मानवता को एक साझा उपदेश देती है। इसमे छह गुरु साहिबान,15 भगत,11 भट्ट, तीन गुरसिखों की बानी दर्ज है।

loksabha election banner

हुजूरी रागी भाई अवतार सिंह की ओर से गुरबाणी शबद सावल सुंदर रामिया मेरा मन लागा तोहे पेश किया। इस गुरपरब पर बच्चों की गुरबानी कीर्तन की तैयारी करवाई गई थी, जिसमें बच्चों ने शबद पेश किया। साची प्रीत हम तुम सियो जोड़ी और कर किरपा तेरे गुण गावा नानक नाम जपत सुख पावा..। इस ग्रुप में हरमन कौर, जसलीन कौर, करमन कौर, अजूनी कौर, एंजेल कौर, सचवीर सिंह, जसकीरत सिंह, प्रभजस सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरशान सिंह, बानी कौर, गुरजोत सिंह, रहत कौर, हरजस सिंह, रणवीर सिंह, जसप्रीत कौर, अशप्रीत कौर आदि ने भाग लिया।

सीनियर ग्रुप में गुरशित कौर, हर्षमीत कौर, मनप्रीत सिंह, अर्शिता कौर, हरसिमर सिंह, गुरजोत सिंह, बलजीत सिंह, मेहर कौर, अमनप्रीत सिंह, जसकीरत सिंह, मंजीत सिंह, जसमीत कौर, आशना कौर आदि शामिल हुए। बीबी हरप्रीत कौर के जत्थे की ओर से भी मेरे साहिब कौन जाने गुन तेरे शबद गायन पेश किया गया।

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी ने भी जानकारी दी कि जब श्री दरबार साहिब अमृतसर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश किया गया था तो पहला हुकमनामा संता के कारज आप खलोया हर कम करावन आया राम शबद के रूप में आया था और पहले हेड ग्रंथी बाबा बुड़ा जी को बनाया गया था। राज्यसभा सासद महेश पोद्दार भी विशेष तौर पर गुरु के दरबार में हाजिरी लगाई। गुरुद्वारा साहिब के महासचिव सरदार गगनदीप सिंह सेठी ने बधाई दी। गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी भाई विक्रम सिंह की ओर से अरदास कर दीवान की समाप्ति की गई। समाप्ति के बाद आई संगत ने लंगर चखा।

कार्यक्रम में प्रधान गुरमीत सिंह, गगनदीप सिंह सेठी, हरजीत सिंह स्विनकी, गुरजीत सिंह, मोहिंदर सिंह, रंजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, गुरदीप सिंह, हरजीत सिंह होंडा, गुरमीत सिंह, सुरजीत सिंह, तजिंदर सिंह आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.