Move to Jagran APP

LPG Price in Jharkhand: लॉकडाउन के बीच जनता को राहत, रसोई गैस 65 रुपये सस्ता हुआ

Jharkhand. रांची में 803 रुपये में मिलेगा 14.2 किलो का सिलेंडर। इधर लॉकडाउन में ग्राहकों ने आनन फानन में कतार में लगकर पहले ही रसोई गैस ले ली है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Thu, 02 Apr 2020 10:33 AM (IST)
Hero Image
LPG Price in Jharkhand: लॉकडाउन के बीच जनता को राहत, रसोई गैस 65 रुपये सस्ता हुआ

रांची, जासं। अप्रैल की पहली तारीख आम आदमी के लिए राहत देने वाली रही। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में 65 रुपये की कटौती की गई है। रांची में अब 14.2 किलो का रसोई गैस 803.50 रुपये का मिलेगा। पिछले महीने भी गैस के दाम में 56.50 रुपये की बड़ी कटौती हुई थी। इधर, लॉकडाउन में ग्राहकों ने आनन फानन में कतार में लगकर पहले ही रसोई गैस ले ली है। जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, पहले औसतन 25 हजार गैस सिलेंडर की बुकिंग होती थी, लेकिन लॉकडाउन में एक दिन में अब 55 हजार गैस की बुकिंग की जा रही है।

15 दिन के अंतर पर ही होगी बुकिंग

लॉकडाउन के बाद आइओसी द्वारा बुकिंग के नियमों में बदलाव किया गया है। ग्राहक अब एक बार रसोई गैस लेने के 15 दिन के अंतर पर ही दुबारा गैस की बुकिंग करा सकेंगे। इन ग्राहकों को सस्ते एलपीजी का फायदा मिल सकेगा।

'लॉकडाउन में लाइन में लगकर सिलेंडर ले चुके हैं। ऐसे में अब अगले सिलेंडर की जरूरत अगले माह ही पड़ेगी। पता नहीं मई में रसोई गैस की कीमत बढ़ेगी या कम होगी।' -गीता सिन्हा।

'रसोई गैस की कीमतों में हर महीने बदलाव होता है। मगर लॉकडाउन मे ये हमारे लिए अच्छी खबर है। हालांकि ज्यादातर लोगों को इसका फायदा अब 15 दिनों के बाद ही मिलेगा।' -रमोला होरो।

'खाने का सामान खरीदने के बाद लोगों ने गैस खरीदा। ऐसे में मुझे और मेरे जानने वाले तो इसका फायदा अब 15 दिनों के बाद ही ले सकेंगे।' -दिव्या सिन्हा।

महीना      दाम      बदलाव

जनवरी      776      +22 रुपये

फरवरी      925      + 149 रुपये

मार्च        868     - 56.50 रुपये

अप्रैल       803.50   - 65 रुपये

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें