Hemant Soren: भोजपुरी और मगही पर झामुमो और राजद में भ‍िड़ंत... हेमंत सोरेन सरकार के ल‍िए बढ़ेंगी मुश्‍किलें...

Hemant Soren भोजपुरी और मगही को स्‍थानीय भाषा की सूची से हटाने के बाद हेमंत सोरेन सरकार में व‍िवाद और बढ़ने की आशंका है। सरकार में शाम‍िल राजद अब खुलकर मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का व‍िरोध कर सकता है। चंद रोज में यह दृश्‍य द‍िखने लगेगा।