Move to Jagran APP

Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी में कृष्ण लला के साथ झूम रहें रांचीवासी... कहां-कहां हो रहा दही हांडी प्रतियोगिता, देखें पूरी Details

Krishna Janmashtami 2022 पूरे रांची शहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां तेज हो गईंं हैं। जन्माष्टमी में कृष्ण लला के साथ पूरे रांचीवासी झूम उठें। इस साल जन्माष्टमी के अवसर पर कहां-कहां दही हांडी प्रतियोगिता हो रहा देखें पूरी डिटेल...

By Sanjay KumarEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 12:37 PM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 12:39 PM (IST)
Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी में कृष्ण लला के साथ झूम रहें रांचीवासी... कहां-कहां हो रहा दही हांडी प्रतियोगिता, देखें पूरी Details
Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी में कृष्ण लला के साथ झूमें रांचीवासी।

रांची, [कुमार गौरव] Krishna Janmashtami 2022 पूरे रांची शहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जहां तैयारियां तेज हो गईंं हैं, वहीं बुधवार से ही कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है। लगातार बैठक व भूमि पूजन का कार्य तेज हो रहा है। वहीं अपर बाजार में भगवान श्रीकृष्ण के वस्त्र और साज श्रृंगार के प्रसाधनों की खरीदारी भी तेज हो गई है। बुधवार से शुरु हुए जन्माष्टमी कार्यक्रमों की श्रृंखला में सभी शहर वासी शामिल हो रहे हैं। जिससे बाजार में काफी चहल पहल दिख रही है।

loksabha election banner

बता दें कि इस्कान मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारी को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रहलाद स्कूल के बच्चे अबकी बार मनमोहक झांकी व नृत्य की प्रस्तुति देंगे। वहीं मोरहाबादी समिति की ओर से 17 अगस्त से ही जन्माष्टमी कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है और आज भी दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जबकि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति अल्बर्ट एक्का चौक के सदस्य 19 व 20 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे।

शहर में चार दिवसीय जन्माष्टमी को लेकर उत्साह का माहौल चरम पर है। बाजार में भगवान के वस्त्र व साज श्रृंगार की सामग्री खरीदने वालों की भीड़ लगातार बढ़ने लगी है। इस वर्ष पूजन सामग्री में 25 से 30 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। लोग अष्टधातु, पीतल, मार्बल, सिरामिक से बनी मूर्तियों की खरीदारी कर रहे हैं। जबकि लकड़ी, मेटल और मीणाकारी झूले की मांग भी इस बार बढ़ी है।

अपर बाजार के दुकानदार प्रशांत सरावगी ने बताया कि अबकी बार कोरोना काल के बाद इस बार खरीदारी गति पकड़ रही है।

दुकानदार, प्रशांत सरावगी।

वहीं, दुकानदार विकास नाहटा ने बताया कि कोलकाता, मथुरा, वृंदावन, दिल्ली से मंगाए गए भगवान के ट्रेंडी वस्त्र की मांग बढ़ी है।

दुकानदार, विकास नाहटा।

ये है कीमत....

  • मोर पंख : 10 से 50 रुपए
  • मुकुट : 200 से 500 रुपए
  • माला : 5 से 50 रुपए
  • चूड़ी : 10 से 60 रुपए
  • बिंदी : 5 से 20 रुपए
  • कुंडल : 10 से 50 रुपए
  • पायल : 10 से 20 रुपए
  • कमरबंध : 20 से 100 रुपए
  • जूती : 50 से 150 रुपए
  • बांसूरी : 10 से 100 रुपए
  • भगवान का ट्रेंडी ड्रेस सेट : 350 से 1000 रुपए
  • कड़ा, नेकलेस, कान का कुंडल का सेट : 250 से 500 रुपए

मथुरा, वृंदावन एवं द्वारकाधीश की संयुक्त टीमें लेंगी हिस्सा

धुर्वा सेक्टर 2 मार्केट के समीप बाबा विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण विकास परिषद के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में श्रीकृष्ण विकास परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने बताया कि 19 अगस्त को भव्य तरीके से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव और दही हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी चल रही है।

बैठक में आयोजन समिति के संयोजक मंडली के ई देवबिहारी यादव, ई सच्चिदानंद यादव, सुरेश राय, रामकुमार यादव, सत्येंद्र यादव, लाल बाबू राय, विजय राय, नंदजीत यादव, सुनील यादव, प्रो गोपाल यादव, संजय यादव, उमेश यादव, राम इकबाल चौधरी, मैनेजर राय, चंद्रिका यादव ने मुख्य संरक्षक को तैयारियों की जानकारी दी।

कैलाश यादव ने बताया कि दही हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम दोपहर 4 बजे से शुरू होगा। जिसमें मथुरा, वृंदावन एवं द्वारकाधीश की संयुक्त टीमें हिस्सा लेंगी। विजयी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा शाम 6 बजे से पवन यादव की टीम रामायण पाठ के साथ भजन कीर्तन करेगी। रात 8 बजे से भोजपुरी व्यास कुंदन यादव अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। बताया कि रात 11 बजे भगवान कृष्ण का पूरे विधि विधान के साथ कथा पाठ होगा एवं भगवान का जन्मोत्सव के बाद 12:30 बजे कृष्ण आरती होगी।

उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण विकास परिषद यादव समाज पारंपरागत तरीके से हरेक वर्ष शहर के विभिन्न स्थानों में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम कर रहा है। बैठक में संत कुमार यादव, चंद्रदीप प्रसाद, अध्यक्ष सुरेश राय, सचिव रामकुमार यादव, प्रो गोपाल यादव, चंदेश्वर प्रसाद, डा सत्यनारायण सिंह, राजकिशोर सिंह, सीपी सिंह, प्रेम कुमार, जैनेंद्र राय, चंद्रजीत मंडल, श्याम यादव, दिलीप कुमार विजयकांत, द्वारिका यादव समेत कई अन्य मौजूद रहे।

श्रीकृष्ण विकास परिषद हरमू का दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता आज

श्रीकृष्ण विकास परिषद हरमू रांची भारतीय संस्कृति मूल्यों के लिए समर्पित और कला संस्कृति से युवाओं को जोड़ने की जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए आज हरमू मैदान में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया है। पिछले 10 वर्षों से यह महोत्सव हो रहा है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में नन्हे बच्चों का श्री कृष्ण बाल स्वरूप का रैंप शो गोपाल रूप सज्जा प्रतियोगिता होगी। रात में लोक गायक अदिति राज एवं चंदन यादव जनमानस का मनोरंजन करेंगे। भजन मुकाबला भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित होगा। झूलन और सज्जा कार्यक्रम भी होगा।

श्रीकृष्ण विकास परिषद, हरमू रांची के सदस्य बैठक करते हुए।

कार्यक्रम के संयोजक इंद्रजीत यादव ने कहा कि कोरोना काल में रांची में पिछले 2 साल से जन्माष्टमी महोत्सव नहीं हुआ था। इस बार महोत्सव पर हरमू मैदान में मनोहारी सजावट की व्यवस्था की गई है। आज दोपहर 1:00 बजे दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता होगी। विजेता महिला पुरुष गोविंदा की टीम को नगद स्वरूप पहला पुरस्कार 31000, दूसरा पुरस्कार 21000, तीसरा पुरस्कार 11,000, महिला प्रतिभागियों को 5000 का सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। विजयी प्रतिभागियों को नकद के साथ ट्राफी और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

बताया कि प्रतियोगिता में 18 साल से अधिक आयु के प्रतिभागी टीम के साथ शामिल हो सकते हैं। पुरुषों की टीम के लिए दही हांडी की ऊंचाई 20 फीट रखी गई है। हांडी फोड़ने के लिए 5 मिनट तक का समय दिया जाएगा।

मुख्य रुप से श्रीकृष्ण विकास परिषद के अध्यक्ष बनारस यादव, गुंजन सिंह, प्रमोद राय, शिव कुमार सिंह, अरुण कुमार झा, ललन सिंह, विजय कुमार पटेल, श्रवण यादव, गोरखनाथ यादव, जितेंद्र यादव, संतोष कुमार, श्याम नंदन वर्मा, सर्वेश जायसवाल, भगत बाल्मीकि, प्रो राम उदय सिंह, रणधीर चौधरी, शशि शर्मा जोर शोर से कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं।

अल्बर्ट एक्का चौक पर 19 व 20 अगस्त को कृष्ण उत्सव

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति रांची के सदस्य अल्बर्ट एक्का चौक मेन रोड में 19 व 20 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाएंगे। बुधवार को मेन रोड स्थित उत्सव स्थल पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए बन रहे नाट्य व झांकी प्रतियोगिता मंच को बनाने के पूर्व भूमि पूजन का कार्य समिति के संरक्षक सह सांसद संजय सेठ, अजय मारू, मुकेश काबरा, जवाहर तनेजा ने कराया। वहीं सांसद ने रांची की जनता को 19 एवं 20 को आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव के आमंत्रण के लिए प्रचार वाहन को भी रवाना किया।

समिति के संरक्षक संजय सेठ व मुकेश काबरा ने बताया कि समिति के द्वारा नौवीं बार यह महोत्सव मनाया जा रहा है। 19 अगस्त को शाम 5:00 बजे श्रीकृष्ण के बाल रूप की झांकी प्रतियोगिता का उदघाटन किया जाएगा। जिसमें श्रीकृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ 12 वर्ष से कम उम्र के बाल गोपाल बच्चे, बच्चियां इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बाल झांकी के प्रभारी पूनम आनंद ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजयी बच्चों को पहला, दूसरा व तीसरा पुरस्कार के अलावे सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।

मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत व संजय पोद्दार ने बताया कि समिति के द्वारा 20 अगस्त को शाम पांच बजे दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता सह भजन संध्या सहित नृत्य नाट्य मंचन का आयोजन किया जाएगा। लखनऊ से आए भजन सम्राट अंशु गोस्वामी पागल बाबा एवं श्याम दीवानी ज्योति गोस्वामी दोनों के द्वारा भजनों की अमृत वर्षा होगी। झांकी व नृत्य नाटिका के लिए जमशेदपुर व कोलकाता के कलाकार शामिल होंगे।

दही हांडी प्रतियोगिता में पुरुष व महिला गोविंदा टीम भाग लेंगी। दही हांडी प्रतियोगिता में महिला गोविंदा के लिए दही हांडी की ऊंचाई 20 फीट एवं पुरुष गोविंदा के लिए 25 फीट की ऊंचाई रखी गई है। एक से ज्यादा टीमों के गोविंदा द्वारा हांडी फोड़े जाने पर कम समय में हांडी फोड़ने वाली गोविंदा टीम को पहला, दूसरा व तीसरा पुरस्कार दिया जाएगा। गोविंदाओं की टीम व बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में शामिल होने वालों के लिए 19 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। दही हांडी फोड़ एवं झांकी प्रदर्शन की तैयारियां प्रभारियों के साथ सहयोगियों की देखरेख में चल रही हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यों की कमेटी का गठन किया गया है।

भूमि पूजन में ये रहे शामिल

भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक संजय सेठ, अजय मारू, अध्यक्ष मुकेश काबरा, महासचिव जवाहर तनेजा, सचिव रमेंद्र कुमार, कुणाल आजमानी, संजय जायसवाल, रविंद्र मोदी, राम बांगड़, प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, राज वर्मा, सतीश सिन्हा, ललन श्रीवास्तव, भीष्म सिंह, मनोज तिवारी, नीरज चौधरी, प्रवीण कुमार, कंवलजीत सिंह संटी, राजीव वर्मा, अजय वर्मा, सतीश सिंह, पूनम आनंद, राजेंद्र केडिया, विजय ओझा, संतोष सेठ, रामा शंकर बगड़िया, रवि मुंडा, बिपिन वर्मा, नीरज कुमार, राजीव सहाय, रवि सिंह, आनंद श्रीवास्तव, अशोक पुरोहित, संदीप मुखर्जी, जुगल दरगढ़, मुकेश मुक्ता, आनंद श्रीवास्तव, नंद किशोर चंदेल शामिल रहे।

इस्कान रांची का रविंद्र भवन में होगा कार्यक्रम

इस्कान रांची द्वारा भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महा-महोत्सव 19 अगस्त को व्यापक रूप से मनाया जाएगा। समारोह कांके रोड स्थित सीएमपीडीआई परिसर के रविंद्र भवन में होगा। इस्कान रांची के प्रबंधक मधुसूदन मुकुंद दास ने बताया कि हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल होंगे। कार्यक्रम में कीर्तन, कथा, झांकी, बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, अभिषेक, कौन बनेगा कृष्ण भक्त क्विज प्रतियोगिता एवं सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है।

स्वामी मधुसूदन मुकुंद दास, प्रबंधक, इस्कॉन रांची।

उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को विशेष जन्माष्टमी संध्या कीर्तन 4:00 से 06:00 बजे तक, सांस्कृतिक कार्यक्रम 6:00-9:00 बजे तक, विशेष कृष्ण कथा 9:00 से 10:00 बजे तक, महाअभिषेकम 10:00 से 11:00 बजे तक, कौन बनेगा कृष्ण भक्त क्विज 11:00 बजे से शुरु होगा, दर्शन, आरती और महाप्रसादम 12:00 बजे से शुरु होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.