Move to Jagran APP

5 सदर अस्पताल समेत 30 स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवार्ड, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने किया सम्मानित

Jharkhand. 750 मानकों के मूल्यांकन के बाद स्वास्थ्य केंद्रों का चयन हुआ है। सम्मानित स्वास्थ्य केंद्रों में पांच जिला अस्पताल छह सीएचसी और 19 पीएचसी शामिल हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Tue, 27 Aug 2019 03:17 PM (IST)Updated: Tue, 27 Aug 2019 07:32 PM (IST)
5 सदर अस्पताल समेत 30 स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवार्ड, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने किया सम्मानित
5 सदर अस्पताल समेत 30 स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवार्ड, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने किया सम्मानित
रांची, राज्य ब्यूरो। साफ-सफाई, आधारभूत संरचना, जैविक कचरे का निपटारा, स्वच्छता और संक्रमण के रोकथाम के मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 30 अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों को केंद्र सरकार का कायाकल्प अवार्ड मिला है। इनमें से गोड्डा सदर अस्पताल व सीएचसी गांडेय, गिरिडीह कायाकल्प अवार्ड में विनर रहा है जबकि चुरचू सीएचसी दूसरे स्थान पर रहा। जमशेदपुर सदर अस्पताल को नेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड अवार्ड मिला है। 15 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी बेस्ट पीएचसी का कायाकल्प अवार्ड मिला।
बाकी सभी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों को सांत्वना पुरस्कार मिला। स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने मंगलवार को नामकुम स्थित आइपीएच सभागार में इन सभी को इसके लिए केंद्र से मिली राशि का चेक, शील्ड तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया। स्वास्थ्य मंत्री ने इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों, कर्मियों को बधाई देते हुए अन्य सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों को भी इसके लिए प्रयास करने का आह्वान किया।
अवार्ड बरकरार रखना अधिक महत्वपूर्ण : कुलकर्णी
वहीं, स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने स्पष्ट रूप से कहा कि अवार्ड लेना आसान है, लेकिन उसे बरकरार रखना अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने देवघर सदर अस्पताल का उदाहरण देते हुए कहा कि इस अस्पताल को अभी देखकर नहीं लगता कि इसे पूर्व में कायाकल्प अवार्ड मिला होगा। उन्होंने अधिसंख्य स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा इसके मानकों में फिसड्डी रहने पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने अगले वर्ष सभी 314 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों तथा कम से कम 100 अस्पतालों को इस श्रेणी में लाने की अपेक्षा भी जताई। इससे पहले, अभियान निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने अवार्ड के बारे में विस्तार से बताया।

गोड्डा सदर अस्पताल को मिले 50 लाख रुपये
कायाकल्प अवार्ड के तहत पहले स्थान पर रहने वाले गोड्डा सदर अस्पताल को 50 लाख एवं दूसरे स्थान पर रहने वाले गांडेय सीएचसी को 15 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। हजारीबाग के चुरचू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को रनर के रूप में 10 लाख रुपये के चेक मिले। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रथम स्थान पाने वाले स्वास्थ्य केंद्रों को दो-दो लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप मिले। इसी तरह 70 फीसद उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार के तहत जिला स्तरीय अस्पताल को तीन लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को या अनुमंडलीय अस्पतालों को एक-एक लाख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को 50 हजार रुपये के चेक दिए गए।

बेस्ट पीएचसी का अवार्ड
पीएचसी : लावालौंग, बाघमारा, हल्दीपोखर, डंडा, भरनो, डमरूहाट, फोरी, चंपाडीह, नवागढ़, सहरग्राम, चैन गढ़ा, गोविंदपुर, कोटालपोखर, लचरागढ़ व जरायकेला।
इन्हें मिला सांत्वना पुरस्कार
सदर अस्पताल : रांची सदर अस्पताल, जमशेदपुर, गुमला तथा देवघर का सदर अस्पताल
सीएचसी : मनोहरपुर, चाकुलिया, नामकुम, सुंदरपहाड़ी
पीएचसी : डांड़े, राजाभिट्ठा, फूलभंगा, सेवाइ।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.