Move to Jagran APP

TATA ने एक साथ दी 1898 युवतियों को नौकरी... सुनहरे भविष्‍य से गदगद हुईं बेटियां... रतन टाटा ने कायम की मिसाल...

Job Vacancy in TATA देश के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने एक बार फिर मिसाल कायम की है। टाटा ने रोजगार के लिए झारखंड के1898 युवतियों का चयन किया है। इनमें 822 युवतियां टाटा समूह की कंपनी टाटा इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड में नौकरी करने को हुसूर के लिए रवाना हुईं।

By JagranEdited By: Alok ShahiPublished: Wed, 28 Sep 2022 12:06 AM (IST)Updated: Wed, 28 Sep 2022 04:54 AM (IST)
TATA ने एक साथ दी 1898 युवतियों को नौकरी... सुनहरे भविष्‍य से गदगद हुईं बेटियां... रतन टाटा ने कायम की मिसाल...
Job Vacancy in TATA: देश के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने एक बार फिर मिसाल कायम की है।

रांची, राज्य ब्यूरो। Job Vacancy in TATA देश के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने एक बार फिर मिसाल कायम की है। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय की पहल पर झारखंड के चार जिलों से 1898 युवतियों का चयन टाटा समूह की कंपनी टाटा इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड में हुआ है। इनमें से 822 युवतियां योगदान देने के लिए मंगलवार को हुसूर (तमिलनाडु) के लिए रवाना हुईं, जहां यह कंपनी कार्यरत है। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने इन युवतियों मंगलवार को हटिया रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन से रवाना किया। जिन चार जिलों से इन युवतियों का चयन हुआ है, उनमें खूंटी, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम एवं सिमडेगा शामिल हैं।

loksabha election banner

इस अवसर पर हटिया रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र की युवतियों को रोजगार मिलने से न केवल उनके परिवार का बल्कि पूरे भारत का भविष्य स्वर्णिम होगा। सबका साथ, सबका विश्वास के साथ आज जनजातीय कार्य मंत्रालय के प्रयासों की बदौलत रोजगार के नए अवसर इनकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ उन्हें समान अवसर भी देने की जरूरत है। रोजगार भर्ती अभियान में चयनित सभी युवतियां लर्निंग-अर्निंग के साथ-साथ आगे की उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने चयनित युवतियों से कहा कि वे वहां से प्रशिक्षण पाकर दक्ष बनें और झारखंड में भी ऐसे हुसूर जैसे कैंपस का निर्माण कर यहां की प्रतिभाओं को मौका दें।

उन्होंने युवतियों के अभिभावकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे अपनी बच्चियों की चिंता न करें। वहां उनकी सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। अब इन बच्चियों का अभिभावक वे भी हूं और शीघ्र ही उनसे मिलने हुसूर जाएंगे। इससे पहले जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव नवलजीत कपूर ने जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए किए जाने वाले कार्यों एवं झारखंड के चार जिलों में संपन्न रोजगार भर्ती अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

कार्यक्रम को विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, कोचे मुंडा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) सतीश कुमार, उप महापौर संजीव विजयवर्गिय, पूर्व विधायक विमला प्रधान, बड़कुंवर गगराई आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.