Jharkhand News: बच गई बीमार विधायक की सदस्यता, स्पीकर की तत्परता से अनुपस्थिति क्षमा करने का प्रस्ताव पारित

स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो की पहल और तत्परता से सिंदरी के भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो की सदस्यता निरस्त होने से बच गई। विधानसभा में उनकी अनुपस्थिति को क्षम्य करने का प्रस्ताव लाया गया जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया।