साइबर अपराधियों ने लिंक भेजकर व्यक्ति के खाते से उड़ाए पांच लाख से अधिक रुपये, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

एसबीआई योनो के खाता की वैधता समाप्त होने संबंधित मैसेज के साथ एक लिंक भेजकर साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के खाते से पांच लाख रुपये उड़ा लिए। भेजे गए मैसेज में लिखा था कि योनोबैंक के खाते कि वैधता समाप्त हो गई है उसे पैनकार्ड से अपडेट कर लें।