सीनियर अधिकारियों की कमी से जूझ रही झारखंड सरकार, प्रधान सचिव के दो तिहाई पद खाली होने से काम पर पड़ रहा असर

राज्य में अब चार प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी ही रह गए हैं। इनमें से एक की प्रतिनियुक्ति राजभवन में है। इस प्रकार महज तीन अधिकारियों से महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन हो रहा है। दो तिहाई रिक्तियों के कारण काम पर असर पड़ रहा है।