झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के सैंपल की होगी जीनोम स‍िक्‍वेंस‍िंंग, अर्जुन मुंडा भी कोरोना पाज‍िट‍िव

jharkhand news झारखंड में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। घर-घर लोग संक्रमणसे जूझ रहे हैं। झारखंड में जीनोम स‍िक्‍वेंस‍िंंग नहीं होने से पता भी नहीं चल पा रहा क‍ि ओम‍िक्रोन है या कोई अन्‍य वैर‍िएंट। श‍िबू सोरेन के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी संक्रम‍ित हो गए हैं।