Move to Jagran APP

झारखंड की अस्मथ, सुमति व अमिशा हांगकांग जाएगी

रांची फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉॅल तैयारी के लिए हांगकांग जाने वाली खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Jun 2019 05:17 AM (IST)Updated: Sat, 15 Jun 2019 06:40 AM (IST)
झारखंड की अस्मथ, सुमति व अमिशा हांगकांग जाएगी

जागरण संवाददाता, रांची : फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉॅल तैयारी के लिए हांगकांग जाने वाली भारतीय टीम में झारखंड की तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। झारखंड की अस्मथ, सुमति व अमिषा टीम के साथ हांगकांग जाएगी। भारतीय टीम हांगकांग से मैत्री मैच खेलेगी।

loksabha election banner

पासपोर्ट विलंब से मिलने के कारण पूर्णिमा नहीं जा पायेगी हांगकांग

अगर समय पर पूर्णिमा को पासपोर्ट मिल जाता तो हांगकांग जाने वाली टीम में वह भी शामिल होती। सिमडेगा के ठेठईटांगर प्रखंड के टुकुपानी जामबहार की पूर्णिमा कुमारी गोवा में चल रहे अंडर-17 भारतीय महिला फुटबॉल शिविर में भाग ले रही है। पूर्णिमा ने 13 जून तक पासपोर्ट जमा करना था। रांची जीपीओ से पासपोर्ट 31 मई को ही डिस्पैच कर दिया गया लेकिन उसे समय पर नहीं मिला। जिस कारण वह पासपोर्ट जमा नहीं कर पाई।

---------

एसओसी मेकॉन और बूटी सीसी फाइनल में

जागरण संवाददाता, रांची : ओरमाझी में खेले जा रहे समर ट्रॉफी क्रिकेट फाइनल में एसओसी मेकॉन का सामना बूटी सीसी से होगा। शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में मेकॉन ने राची स्पो‌र्ट्स अकादमी को रोमाचक मुकाबले में एक रन से हराया। राची स्पो‌र्ट्स अकादमी की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए। प्रीतम ने 34, बॉबी ने 33 रन बनाए। अभिनव व संजीव ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में मेकॉन की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 148 रन बना लिए। अभिनव ने 44 व संजीव ने 19 रन बनाए। बॉबी पाच व सुजल दो विकेट लिए। दूसरे सेमीफाइनल मैच में बूटी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 138 रन बनाए। राहुल ने 54 व अमन ने 25 रन बनाए। सुमित, टियर्स, अमर 2-2 विकेट लिए। जवाब में बागवार क्रिकेट अकादमी की टीम 17.1 ओवर में 97 रन पर आलआउट हो गई। टियर्स ने 14 व राहुल ने 13 रन बनाए। हर्ष ने 5 व निशात 2 विकेट लिए। अरगोड़ा येलो बना सीनियर चैंपियन

जागरण संवाददाता, रांची : अरगोड़ा प्रीमियर लीग सीनियर वर्ग में अरगोड़ा येलो की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। हरमू ग्राउंड में खेले गए फाइनल मैच में येलो की टीम ने पिंक को आठ रनों से हराया। येलो की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। कौशल ने 35, राम रौशन और सुरेंद्र ने 32-32 रन बनाए। सूरज और विकास ने 3-3 विकेट लिए। पिंक की टीम ने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। विकास ने 71 व मंगल ने 25 रन बनाए। रणवीर ने तीन और नंदन ने दो विकेट निकाले। मैन ऑफ द मैच रणवीर को दिया गया। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज कौशल, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज राम रौशन, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नंदन, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण उदय, इमर्जिंग प्लेयर लकी व रणवीर और सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का अवार्ड साजन को दिया गया। मुख्य अतिथि रंजना पाठक, बेबी पाठक, चंचय भट्टाचार्य और आनंद ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार बाटे। साई मोरहाबादी ने सीरीज पर किया कब्जा

जागरण संवाददाता, रांची : साई मोरहाबादी ने त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। शुक्रवार को खेले गए अंतिम मैच में बंगाल वारियर्स ने साई मोरहाबादी को 45 रनों से पराजित किया। बंगाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 9 विकेट पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। प्रियाशु ने 98 नाबाद, सागातो ने 18, आशीष ने 10 रनों की पारी खेली। साई के रज्जी, तनिष्क व फैजल को दो-दो विकेट मिले। जवाब में साई मोरहाबादी की टीम 26 ओवरों में 117 रनों पर सिमट गई। निहित ने 20, ध्रुव ने 18, प्रणव व कुशाग्र ने 10-10, निखिल ने 17 रनों का योगदान किया। बंगाल के रौनक को 4, कन्हैया को दो विकेट मिला। बंगाल के प्रियाशु को मैन ऑफ द मैच, हिमाशु को मैन ऑफ द सिरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भवेश, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रौनक, उभरेते खिलाड़ी राकिब अली मंडल को घोषित किया गया। मौके पर राजेश कुमार, कृष्णा कुमार, अजय कुमार, ब्रजेश, माणिक घोष सहित खेलप्रेमी उपस्थित थे। राजकीय बालिका बरियातू स्कूल में एस्ट्रो टर्फ लगाने का काम शुरू

जागरण संवाददाता, रांची : झारखंड हॉकी की नर्सरी राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बरियातू में शुक्रवार से एस्ट्रोटर्फ लगाने का काम शुरू हो गया। अब चट मैदान (बालू-मिट्टी का मैदान) पर वषरें से अभ्यास करनेवाली महिला खिलाड़ियों को एक-डेढ़ किलोमीटर का सफर तय कर मोरहाबादी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सेंटर से 60 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं। सावित्री पूर्ति, सुमराय टेटे, असुंता लकड़ा, निक्की प्रधान जैसे कई खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया है। 90 के दशक में मोरहाबादी में बने एस्ट्रो टर्फ और 2015-16 में रेलवे द्वारा हटिया में बनाए गए एस्ट्रो टर्फ के बाद राची जिले में ये तीसरा एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड होगा। स्टेडियम में एस्ट्रो टर्फ बिछाने से पहले की आधारभूत संरचना तैयार करने का काम पिछले लगभग 9 माह से चल रहा है। अब शुक्रवार से एस्ट्रो टर्फ बिछाया जा रहा है, जिसे आनेवाले 10 दिनों के अंदर पूरा लिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.