Move to Jagran APP

Jharkhand: झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम को चाहिए और सुरक्षा, जान का खतरा बता लगाई गुहार

JMM MLA Lobin Hembram सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बोरिया से विधायक लोबिन हेम्ब्रम को और सुरक्षा की दरकार है। फिलहाल उनकी सुरक्षा में दो सशस्त्र गार्ड तैनात हैं लेकिन इसे वे पर्याप्त नहीं मान रहे हैं।

By Pradeep singhEdited By: Prateek JainPublished: Sun, 26 Mar 2023 07:18 PM (IST)Updated: Sun, 26 Mar 2023 07:18 PM (IST)
Jharkhand: झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम को चाहिए और सुरक्षा, जान का खतरा बता लगाई गुहार
झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम को चाहिए और सुरक्षा, जान का खतरा बता लगाई गुहार।

रांची, राज्य ब्यूरोसत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बोरिया से विधायक लोबिन हेम्ब्रम को और सुरक्षा की दरकार है। फिलहाल उनकी सुरक्षा में दो सशस्त्र गार्ड तैनात हैं, लेकिन इसे वे पर्याप्त नहीं मान रहे हैं।

loksabha election banner

उन्होंने जान के खतरे का अंदेशा बताते हुए पुलिस मुख्यालय से इस बाबत गुहार लगाई है। उल्लेखनीय है कि लोबिन हेम्ब्रम झामुमो नेतृत्व के खिलाफ मुखर रहे हैं। वे लगातार नीतिगत विषयों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बोलते हैं।

विधानसभा के बजट सत्र में भी वे लगातार सरकार के खिलाफ बोलते रहे। जब भाजपा के सदस्य नियोजन नीति के सवाल पर आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करते थे तो लोबिन हेम्ब्रम भी अपनी सीट पर खड़े होकर सवाल उठाते थे।

लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि उनके दो विधायकों को पर्व में तैनाती की बात कह पिछले वर्ष बुलाया गया। बताया गया था कि उन्हें वापस कर दिया जाएगा, लेकिन गार्डों को वापस नहीं लौटाया गया।

उन्हें पूर्व में जान से मारने की धमकी मिली थी। वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें आवास पर तैनात रहने के लिए सशस्त्र गार्ड की आवश्यकता है।

लोबिन का कहना है कि वे नीतिगत सवालों को सरकार के समक्ष उठाते रहेंगे। उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहता है। बकौल लोबिन जिन विषयों को लेकर झारखंड का गठन हुआ था, उसका समाधान आवश्यक है। स्थानीयों के हित की बात वे हमेशा उठाते रहेंगे।

विरोधी दलों से संपर्क की बातों को भी नकारते रहे हैं। उनके मुताबिक, राजनीतिक विरोधी ऐसी बातें उठाते हैं। वे संगठन के साथ मजबूती से खड़े हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.