रांची, [मुजतबा हैदर रिजवी]। दक्षिण पूर्व जोन से चलने वाली ट्रेनों को दौड़ाने का खाका तैयार कर लिया गया है। पहले चरण में पांच ट्रेनें, दूसरे चरण में 14 ट्रेनें, तीसरे चरण में 16 ट्रेनें और चौथे चरण में 11 ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है। इसमें से पहले चरण के प्लान को धरातल पर उतार दिया गया है। अब दूसरे चरण के प्लान की ट्रेनों को चलाने का नंबर है।
इस तरह कुल चार चरणों में दक्षिण पूर्व जोन से 46 ट्रेनें दौड़ाने की योजना तैयार की गई है। इनमें रांची और हटिया से 16 ट्रेनें चलेंगी। माना जा रहा है कि ये ट्रेनें चरणवार त्योहार से पहले ही चलाई जाएंगी। अक्टूबर में दूसरे चरण की ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें कब से चलेंगी इसका फैसला रेलवे बोर्ड करेगा। रेलवे बोर्ड के चरणों की तारीखें तय करने के बाद ट्रेनों का परिचालन चरणवार शुरू कर दिया जाएगा। रांची और हटिया रेलवे स्टेशन से कुल 54 ट्रेनें चलती थीं।
अभी यहां से सिर्फ रांची-राजधानी एक्सप्रेस ही चलाई जा रही है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चरणवार ट्रेन चलाने का जो खाका तैयार किया है, उनमें 16 ट्रेनों को चार चरणों में दौड़ा दिया जाएगा। दक्षिण पूर्व जोन से चीफ ट्रैफिक मैनेजर मनोज कुमार ने पूरा खाका तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। साथ ही इसकी एक-एक कॉपी उन जोन, मंडल और स्टेशनों को भेजी गई है, जहां यह ट्रेनें पहुंचेगी। इस पर रेलवे बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी है।
बस तारीख का ऐलान करना बाकी है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को तैयारी करने को कहा है। संबंधित जोन, मंडल व स्टेशन तैयारी में जुटे हैं। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि तैयारी पूरी होते ही त्योहारों से पहले दूसरे, तीसरे व चौथे चरण की ट्रेन को दौड़ा दिया जाएगा।
दौडऩे लगी हैं पहले चरण की ट्रेनें
रेलवे बोर्ड के आदेश पर पहले चरण में रखी गईं पांच ट्रेनें दौडऩे लगी हैं। इन ट्रेनों में हावड़ा-यशवंतपुर, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, शालीमार-पटना एक्सप्रेस और राउरकेला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस शामिल हैं।
किस चरण में कितनी ट्रेन चलाने का योजना
पहला चरण 5
दूसरा चरण 14
तीसरा चरण 16
चौथा चरण 11
कब कौन सी ट्रेन दौड़ाने की है योजना
पहला चरण
04546 हावड़ा यशवंतपुर एक्सप्रेस
मंगल बुध शुक्र शनि और रविवार
02810 हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस
सोमवार बुधवार शनिवार
02834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ॉ
मंगलवार शुक्रवार रविवार
02213 शालीमार पटना एक्सप्रेस
सोमवार बुधवार शुक्रवार
02861 राउरकेला भुवनेश्वर एक्सप्रेस
सोमवार से शुक्रवार
दूसरा चरण
18111 टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस
गुरुवार
18103 टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
सोमवार बुधवार
18631 रांची अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस
गुरुवार
18 047 हावड़ा वास्कोडिगामा एक्सप्रेस
सोमवार मंगलवार गुरुवार शनिवार
18637 हटिया यशवंतपुर बेंगलुरु कैंटोनमेंट एक्सप्रेस
शनिवार
12835 हटिया यशवंतपुर एक्सप्रेस
मंगलवार शनिवार
12841 हावड़ा मद्रास एक्सप्रेस
प्रतिदिन
18609 रांची लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
बुधवार
12889 टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस
शुक्रवार
22851 मैक विवेक एक्सप्रेस संतरागाछी मंगलौर
गुरुवार
12863 हावड़ा यशवंतपुर एक्सप्रेस
प्रतिदिन
12839 हावड़ा चेन्नई मेल
प्रतिदिन
22846 हटिया पुणे एक्सप्रेस
सोमवार शुक्रवार
12812 हटिया लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
शुक्रवार शनिवार रात
तीसरा चरण
12870 हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस : शुक्रवार
22830 शालिमार भुज एक्सप्रेस : शनिवार
22825 शालिमार चेन्नई एक्सप्रेस : मंगलवार
22894 हावड़ा शिरडी एक्सप्रेस : गुरुवार
18626 हटिया पटना एक्सप्रेस : प्रतिदिन
22837 हटिया एर्नाकुलम एक्सप्रेस : सोमवार
18622 हटिया पटना एक्सप्रेस : प्रतिदिन
12817 हटिया आनंद विहार नई दिल्ली एक्सप्रेस बुधवार : शुक्रवार शनिवार
18183 टाटा दानापुर एक्सप्रेस : प्रतिदिन
12877 रांची नई दिल्ली एक्सप्रेस : सोमवार मंगलवार शुक्रवार
12825 रांची नई दिल्ली एक्सप्रेस : सोमवार गुरुवार
12871 हावड़ा तितलागढ़ एक्सप्रेस : प्रतिदिन
18005 हावड़ा कोरापुट एक्सप्रेस : प्रतिदिन
12857 हावड़ा दीघा एक्सप्रेस : प्रतिदिन
22857 संतरागाछी आनंद विहार नई दिल्ली एक्सप्रेस : सोमवार
18117 राउरकेला गुनुपुर राज्यरानी एक्सप्रेस : शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन
चौथा चरण
18611 रांची मंडुआडीह वाराणसी एक्सप्रेस : सोमवार मंगलवार शुक्रवार शनिवार
18603 रांची भागलपुर एक्सप्रेस : मंगलवार गुरुवार शनिवार
18605 रांची जयनगर एक्सप्रेस : मंगलवार गुरुवार शनिवार
22863 हावड़ा यशवंतपुर एक्सप्रेस : सोमवार
18009 संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस : शुक्रवार
22853 शालिमार विशाखापट्टनम एक्सप्रेस : मंगलवार
22807 संतरागाछी चेन्नई एक्सप्रेस : मंगलवार शुक्रवार
12814 टाटा हावड़ा एक्सप्रेस : प्रतिदिन
18616 हटिया हावड़ा एक्सप्रेस : प्रतिदिन
12837 हावड़ा पुरी एक्सप्रेस : प्रतिदिन
18107 राउरकेला कोरापुट एक्सप्रेस : प्रतिदिन
जल्द होगा दूसरे चरण की ट्रेनों को दौड़ाने का ऐलान
दक्षिण पूर्व जोन में दूसरे चरण की 14 ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे बोर्ड जल्द ही तारीख का ऐलान करने वाला है। इस चरण में गुरुवार को चलने वाली रांची-अजमेर एक्सप्रेस, शनिवार को चलने वाली हटिया-यशवंतपुर बेंगलुरु कैंटोनमेंट एक्सप्रेस, मंगलवार और शनिवार को चलने वाली हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस, बुधवार को चलने वाली रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, सोमवार और शुक्रवार को चलने वाली हटिया-पुणे एक्सप्रेस और शुक्रवार व शनिवार को चलने वाली हटिया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस चलाई जाएंगी। दक्षिण पूर्व जोन के अफसरों की तैयारी पूरी है। अधिकारी रेलवे बोर्ड के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। दक्षिण पूर्व जोन के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे बोर्ड द्वारा तारीख का ऐलान किए जाने के बाद यह ट्रेनें दौडऩे लगेंगी।
बाकी 38 ट्रेनें पर बाद में होगा फैसला
रांची रेलवे स्टेशन से 54 ट्रेनें चल रहीं थीं। इनमें से 16 ट्रेनें चार चरणों में चलाई जाएंगी। बाकी 38 ट्रेनें कब चलेंगी, इसका फैसला रेलवे बोर्ड बाद में करेगा। जब इन 38 ट्रेनों को चलाना होगा तो रेलवे बोर्ड दक्षिण पूर्व जोन से इसका खाका तैयार कर रिपोर्ट मांगेगा। इसी के अनुसार यह ट्रेनें बाद में चरणवार चलाई जाएंगी।
'दक्षिण पूर्व जोन की ट्रेनों को चलाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर परिचालन प्लान भेज दिया गया है। अब रेलवे बोर्ड को तय करना है कि ट्रेनें कब से चलेंगी।' -एस घोष, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, गार्डनरीच।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप