Move to Jagran APP

India South Africa T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच 9 अक्टूबर को, जानिए टिकट की कीमत

India South Africa T20 रांची में होने वाले भारत व दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच के लिए छह अक्टूबर से टिकट की बिक्री शुरू हो जाएगी। सबसे कम कीमत का टिकट 1100 रुपये का है। वहीं सबसे महंगा टिकट दस हजार रुपये का है। 9 अक्टूबर को यह मैच होगा।

By M. EkhlaqueEdited By: M EkhlaquePublished: Mon, 03 Oct 2022 09:51 PM (IST)Updated: Mon, 03 Oct 2022 09:52 PM (IST)
India South Africa T20: भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच के लिए छह अक्टूबर से टिकट की ब्रिकी।

रांची, डिजिटल डेस्क। India South Africa T20 झारखंड की राजधानी रांची में 9 अकटूबर को भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा। अर्से बाद यहां मैच होने से क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्साहित हैं। इस मैच के लिए टिकट की कीमत तय हो गई है। छह अक्टूबर से टिकट की बिक्री प्रारंभ हो जाएगी। रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए खेल प्रेमी आठ अक्टूबर तक टिकट खरीद सकते हैं। स्टेडियम में काउंटर रेडी है। आठ अक्टूबर को इसे खोला जाएगा। यह एक दिवसीय सीरीज का दूसरा मैच होगा। रांची के इस मैदान में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अपना जलवा दिखएंगे।

loksabha election banner

एक आदमी खरीद सकता है मात्र तीन टिकट

बताया गया कि छह अक्टूबर, सात अक्टूबर और आठ अक्टूबर को जेएससीए स्टेडियम में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट काउंटर खुला रहेगा। वहीं दोपहर में करीब एक बजे से दो बजे तक काउंटर बंद रहेगा। इस दौरान खेल प्रेमी टिकट खरीद सकते हैं। मैच का टिकट उन्हीं खेल प्रेमियों को बेचा जाएगा, जिनके पास आधारकार्ड होगा। इसकी एक प्रति कांउटर पर जमा करना होगा। इतना ही नहीं इस बार एक खेल प्रेमी को सिर्फ तीन टिकट खरीदने का अधिकारी होगा। ज्यादा टिकट खरीदने के लिए अलग अलग लाइन में लगना होगा। कहा गया है कि आनलाइन भी टिकट की बिक्री होगी। दर्शक खुद भी साइट पर जाकर टिकट आनलाइन खरीद सकते हैं।

क्रिकेट मैच के लिए तीन पीच बनकर रेडी

जानकारी के अनुसार, जेएससीए स्टेडियम का पीच तैयार हो गया है। इसकी जांच पड़ताल भी कर ली गई है। BCCI की ओर से अब इसका निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए चंद रोज में BCCI की एक रांची आएगी। बताया गया कि यहां मैच के लिए तीन पीच रेडी कर लिया गया है। इनमें से एक पीच पर मैच खेला जाएगा। इसका फैसला BCCI की टीम के निरीक्षण के बाद तय होगा।

जेएससीए स्टेडियम में अबतक दस अंतरराष्ट्रीय मैच

मालूम हो कि रांची के जेएससीए स्टेडियम में वर्ष 2016 में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया था। यह मैच टी-20 मैच था। यह 12 फरवरी 2016 को संपन्न हुआ था। यह मैच भारत व श्रीलंका की टीमों के बीच हुआ था। इसके बाद वर्ष 2017 में टी-20 मैच हुआ था। यह मैच 7 अक्टूबर को हुआ था। भारत और आस्ट्रेलिया की टीम के बीच हुआ था। इसके बाद वर्ष 2019 में भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच T-20 मैच खेला गया था। यह मैच 19 नवंबर को हुआ था। जेएससीए स्टेडियम में अबतक 10 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो चुके हैं।

दस हजार का सबसे महंगा टिकट इस बार है

बताया गया कि इसबार मैच का सबसे महंगा टिकट दस हजार रुपये का है। वहीं सबसे कम कीमत 1100 रुपये है। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने इन टिकटों की कीमत तय की है। बकायदा इसकी घोषणा भी कर दी गई है। यानी इसबार रांची में अगर आप मैच का आनंद उठाना चाहते हैं तो कम से कम 1100 रुपये तो खर्च करने ही पड़ेंगे।

भारत अफ्रीका मैच पर बारिश का साया

उधर, मौसम विभाग ने कहा है कि भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रस्तावत क्रिकेट मैच पर बारिश का भी खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के बाद बारिश की संभावना जताई है। इसे देखते हुए जेएससीए प्रबंधन ने भी तैयार कर रखी है। अध्यक्ष संजय सहाय ने दैनिक जागरण से कहा कि स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम शानदार है। बारिश रुकने के बीस मिनट बाद मैदान क्रिकेट मैच के लिए हर हाल में तैयार नजर आएगा।

मैच के लिए निर्धारित टिकट की कीमत

  • Wing A - Upper Tier - Rs 1100
  • Wing A - Lower Tier - Rs 1400
  • Wing C - Lower Tier - Rs 1400
  • Wing C - Upper Tier - Rs 1100
  • Wing B - Upper Tier - Rs 1500
  • Wing B - Lower Tier - Rs 1900
  • Wing D - Lower Tier - Rs 1800
  • Wing D - Upper Tier - Rs 1700

Amitabh Choudhary Pavilion (North Pavilion) ticket rates

  • Premium Terrace - Rs 2000
  • President's Enclosure - Rs.10,000 (with hospitality)
  • Hospitality Box - Rs 5500 (with hospitality)
  • Corporate Box - Rs 4500 (with hospitality)
  • Corporate Lounge - Rs.8000 (with hospitality)
  • MS Dhoni Pavilion (South Pavilion) ticket rate
  • Luxury Parlor (East) - Rs.6000 (with hospitality)

टीम इंडिया के ये खिलाड़ी आएंगे नजर

  • कप्तान - शिखर धवन
  • उपकप्तान - श्रेयस अय्यर
  • विकेटकीपर - ईशान किशन
  • विकेटकीपर - संजू सैमसन
  • शाहबाज अहमद
  • शार्दुल ठाकुर
  • ऋतुराज गायकवाड़
  • शुभमन गिल
  • रजत पाटीदार
  • राहुल त्रिपाठी
  • कुलदीप यादव
  • रवि बिश्नोई
  • मुकेश कुमार
  • अवेश खान
  • मोहम्मद सिराज
  • दीपक चाहर

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.