रांची, राज्य ब्यूरो: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनकी सरकार कागजों पर नहीं, बल्कि धरातल पर योजनाओं को उतारने में विश्वास रखती है।
पूर्ववर्ती सरकारों ने कार्य योजनाएं सिर्फ कागजों पर ही बनाईं, लेकिन उनकी सरकार ने योजनाओं को कागज के साथ-साथ धरातल पर जाकर उतारने का काम कर दिखाया है।
मुख्यमंत्री शनिवार को ये बातें एक निजी चैनल में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के समय यहां के गरीब, किसान, मजदूर, जरूरतमंद लोगों के लिए हमारी सरकार ने जीवन यापन के कई द्वार भी खोलने का काम किया। स्वरोजगार की कई योजनाएं संचालित की गईं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ''सरकार आपके द्वार'' तथा ''आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत-पंचायत गांव-गांव में जाकर हमारी सरकार ने लोगों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का काम किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यों में राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है।
राज्य में बिजली से संबंधित समस्याओं का भी समाधान किया गया है। हमारी सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी कई उल्लेखनीय काम किए हैं।
पहले बूढ़ा पहाड़ के लोग शहर नहीं देख पाए थे और शहर के लोग बूढ़ा पहाड़ जाने का साहस नहीं दिखा पाते थे। हमारी सरकार ने उस स्थिति को बदलने का कार्य कर दिखाया है।