Move to Jagran APP

विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए गए सैकड़ों पौधे

विनय बगीचा स्थित डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस स्क

By JagranEdited By: Published: Sun, 06 Jun 2021 07:30 AM (IST)Updated: Sun, 06 Jun 2021 07:30 AM (IST)
विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए गए सैकड़ों पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए गए सैकड़ों पौधे

संसू, बेड़ो : विनय बगीचा स्थित डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस स्कूल के निदेशक कैलाश कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया। इस मौके पर शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों ने पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संकल्प लेते हुए 1001 पौधे लगाए गए। बच्चों और शिक्षकों द्वारा अपने घरों के आसपास पौधारोपण किया गया और उसे बचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रवण कुमार, डेविड कुजूर, अनुज कुमार गुप्ता सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

loksabha election banner

------

पर्यावरण पर बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता

संसू, लापुंग : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को लापुंग प्रखंड के कई स्कूलों में बच्चों के लिए पेंटिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता की थीम पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण था। निबंध प्रतियोगिता का विषय लोगों को प्रकृति से जोड़े था। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने अपने स्कूल में ही पेटिंग बनाई तथा स्लोगन लिखा। साथ ही बच्चों ने अपने-अपने घरों में पौधारोपण करने व पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करने की शपथ ली। सफल प्रतिभागियों को शिक्षकों के द्वारा प्रोत्साहित भी किया गया।

--

तमाड़ : तमाड़ वाटरवेज शिव मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। किया गया । पौधा रोपण कार्यक्त्रम तमाड़ भाजयुमो के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह सासद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह मुंडा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विवेक आनंद जायसवाल, बुंडू नगर मंडल अध्यक्ष आलोक दास, महामंत्री सुबोध मुखर्जी, भाजयुमो तमाड़ अध्यक्ष महावीर सोनी, विवेक गुप्ता, शकर सोनी, सुरेंद्र साहू, रितेश दास आदि उपस्थित थे।

-------

रनिया : रनिया प्रखंड क्षेत्र के गाव जापुत, बनई, गडसिदम, पिडुल, कुलाप, सरबोएडहु और कोडाकेल मे संबंधित क्षेत्र के जलसहिया की अगुवाई में पौधारोपण किया गया। मौके पर क्षेत्र की जल सहिया, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं सोशल मोबिलाइजर उपस्थित थे।

---

इटकी : इटकी भाजपा मंडल किसान मोर्चा बासु गोप के नेतृत्व में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय प्रागण में पौधारोपण किया गया। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय महतो, बीडीओ पंकज कुमार, सीओ रश्मि लकड़ा, कृष्णा राम तिवारी, राजेश्वर महतो सहित अन्य मौके पर उपस्थित थे।

------

डकरा। एससी-एसटी-ओबीसी एकता मंच डकरा के पदाधिकारियों ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया है। मंच के कार्यकराणी अध्यक्ष देवपाल मुंडा ने कहा की अपने जीवनकाल में हर मनुष्य को कम से कम 05 फलदार पेड़ और एक एक नीम और पीपल का पेड़ लगाना चाहिए। मौके पर जगन्नाथ महतो, देवपाल मुंडा, कन्हाई पासी, भावेश वर्मा, अमर लाल सतनामी, राम परिखा राम, राजकुमार दास सहित अन्य थे।

-----

सोनाहातू : भाजपा सोनाहातू मंडल के अध्यक्ष दिलेशवर कोइरी ने अपने जामुदाग गाव में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व आक्सीजन के लिए पौधरोपण आज के परिवेश में बहुत ही जरूरी है। तभी हम जीवित रह सकते हैं।

----

सिल्ली : वन विभाग द्वारा शनिवार को छोटाचागड़ु नीलगिरी इको पार्क परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्क परिसर में पीपल, बरगद और आम के लगभग 50 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ जिप सदस्य वीणा देवी ने पौधे लगाकर किया। मौके धीरज साहू, बासुदेव महतो, राजेंद्र महतो, वंरक्षी गौतम बोस, मुकेश कुमार महिला समूह की दीदी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

----------

हिंडालको में भी किया गया पौधारोपण

सिल्ली : हिंडालको की ओर से कंपनी परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यूनिट हेड एनएन राय ने इस मौके पर अपने सहकर्मियों के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि कंपनी की ओर पर्यावरण संरक्षण के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पौधारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। पर्यावरण की सुरक्षा आम आदमी के जीवन से जुड़ा विषय है। मौके पर इकोसिस्टम रिस्टोरेशन के विषय पर ऑनलाइन ड्राइंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान कर्मचारियों ने शारीरिक दूरी का पालन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.