Move to Jagran APP

Hemant Soren Oath Ceremony: गुरुजी का अंदाज भाया, राहुल आए तो मची हलचल

Hemant Soren Oath Ceremony दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पुरजोर स्वागत हुआ वहीं उनके आकर्षण से जुटा जनसमूह प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाया।

By Alok ShahiEdited By: Published: Mon, 30 Dec 2019 07:51 AM (IST)Updated: Mon, 30 Dec 2019 11:45 AM (IST)
Hemant Soren Oath Ceremony: गुरुजी का अंदाज भाया, राहुल आए तो मची हलचल
Hemant Soren Oath Ceremony: गुरुजी का अंदाज भाया, राहुल आए तो मची हलचल

रांची, राज्य ब्यूरो। Hemant Soren Oath Ceremony हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन काफी पहले पहुंच गए थे। पत्नी रूपी सोरेन भी साथ में थी। मंच पर आते ही जहां उनका पुरजोर स्वागत हुआ वहीं उनके आकर्षण से जुटा जनसमूह प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाया। हेमंत सोरेन आए तो सबसे पहले माता-पिता के पास पहुंचे, आशीर्वाद लिया। शपथ ग्रहण के बाद भी वे आशीष लेने पहुंचे। मंच पर जुटे लोग जब निकलने लगे तो शिबू सोरेन पत्नी रूपी सोरेन का हाथ पकड़ आगे बढ़े और आगे आकर लोगों का अभिवादन किया। वे काफी देर तक मंच पर मौजूद रहे। ऐसा लग रहा था कि वे इस एतिहासिक पल को सहेजकर रखना चाहते हैैं अपने जेहन में। एक पिता के तौर पर, पार्टी प्रमुख के तौर पर उनके चेहरे पर इत्मीनान झलक रहा था। यह स्वाभाविक भी है क्योंकि उनके दशकों के संघर्ष को बड़ा मुकाम जो मिल रहा था।

loksabha election banner

मंच पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रभाव जमाया। उनसे मिलने की होड़ मची रही और उन्होंने भी पूरी गर्मजोशी दिखाई। सबसे अलग-अलग मिले। उसी कतार में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी बैठे थे। रघुवर खुद को सहज बनाए रखने का लगातार यत्न कर रहे थे। जब राहुल गांधी मंच पर सभी से मुलाकात कर रहे थे तो रघुवर दास ने अनदेखी की। चेहरे पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखी। रघुवर अगल-बगल में बैठे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह और डीएमके नेता टीआर बालू से हंसकर बात करते रहे। राहुल गांधी को लेकर हेमंत सोरेन का भी आकर्षण दिखा। औपचारिक समारोह के बाद जब फोटो सेशन की बारी आई तो वे राहुल गांधी का हाथ अपने हाथ में लेकर आगे बढे। अन्य नेता भी उनके साथ थे। तेजस्वी यादव ने भी माहौल बनाने की कोशिश की। वे दो बार मंच पर आगे आए और भीड़ का अभिवादन किया। 

ढोल-मांदर की थाप से बंधा समां

समारोह स्थल पूरी तरह झामुमो के रंग में रंगा था। ज्यादा से ज्यादा हरे रंग का इस्तेमाल हर ओर था। मंच के आगे नर्तकों का जत्था पारंपरिक नृत्य में व्यस्त रहा। ढोल-मांदर की आवाज से गजब का समां बंधा था।

प्रशासनिक अधिकारियों ने दर्ज कराई मौजूदगी

अधिकारियों के दीर्घा में भी खूब चुहलबाजी होती रही। विकास आयुक्त सुखदेव सिंह, अरूण सिंह, केके सोन, विनय चौबे, अराधना पटनायक, पूजा सिंघल, सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारी यहां मौजूद थे। एक अधिकारी के पुत्र भी खासे सक्रिय दिखे। पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे समेत वरीय पुलिस अधिकारियों में एमवी राव, आरके मल्लिक, अजय कुमार सिंह, पीआरके नायडू, एमएल मीणा आदि मौजूद थे। कारपोरेट जगत से भी टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन समेत अन्य हस्तियों ने समारोह में मौजूदगी दर्ज कराई। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.