Move to Jagran APP

Hazaribagh Corona Update: हजारीबाग में आज मिले 07 कोरोना पॉजिटिव, अबतक 130; जानें ताजा हाल

आज 31 कोरोना संक्रमितों की पहचान सिमडेगा में पाकुड़ में 13 कोडरमा में 12 पलामू में 7 लोहरदगा तथा जमशेदपुर में सात-सात हजारीबाग में 7 चतरा में 5 कोरोना मरीज मिले।

By Alok ShahiEdited By: Published: Wed, 10 Jun 2020 09:25 PM (IST)Updated: Thu, 11 Jun 2020 04:34 AM (IST)
Hazaribagh Corona Update: हजारीबाग में आज मिले 07 कोरोना पॉजिटिव, अबतक 130; जानें ताजा हाल
Hazaribagh Corona Update: हजारीबाग में आज मिले 07 कोरोना पॉजिटिव, अबतक 130; जानें ताजा हाल

रांची, जेएनएन। झारखंड में बुधवार को रात नौ बजे तक कुल 128 कोरोना संक्रमित मिले हैं। आज 31 कोरोना संक्रमितों की पहचान सिमडेगा में, 19 गिरिडीह में, पाकुड़ में 13, कोडरमा में 12, पलामू  में 7, लोहरदगा तथा जमशेदपुर में सात-सात, हजारीबाग में 7, चतरा में 5 कोरोना मरीज मिले। बोकारो, सरायकेला और खूंटी में दो-दो कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। आज के ताजा मामलों के साथ राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 1551 पर पहुंच गई है।

loksabha election banner

हजारीबाग में सात और कोरोना संक्रमित मिले, बांग्लादेश से लौट कर आए थे

हजारीबाग में बुधवार को सात कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद जिले में संक्रमितों  की कुल संख्या अब तक 130 हो गई है। इनमें 84 लोग बुधवार तक स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि सात पॉजिटिव पाए जाने के बाद 46 लोग अब तक इलाजरत हैं। इनमें 12 लोगों की रिपीट नेगेटिव रिपोर्ट भी आ गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार को 12 लोग और मुक्त किए जाएंगे। फिर एक्टिव संक्रमितों की संख्या घट सकती है।

बुधवार को जिन सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है, वे सभी बांग्लादेश से लौटकर आए हैं।

जिले में  संक्रमितों की संख्या हुई 130,  एक्टिव केस 46

सभी बरकट्ठा प्रखंड के तीन अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। इनमें दो व्यक्ति दो अलग-अलग गांव के हैं जबकि 5 लोग एक गांव के रहने वाले हैं। सभी 4 जून को एक साथ प्लेन से बांग्लादेश से लौटे थे। गया से वे लोग सड़क मार्ग से हजारीबाग पहुंचे थे ।लेकिन पेड क्वारेंटाइन में रहने में उन्होंने असमर्थता जताई  फिर  सरकारी क्वॉरेंटाइन में रहने की इच्छा जताते हुए बरही क्वॉरेंटाइन चले गए। जहां 9 जून को उनका सैंपल कलेक्ट किया गया और 10 जून को उनका सैंपल टेस्ट हुआ। एचएमसीएच के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर ए के सिंह ने सभी संक्रमित मरीजों के  बरही क्वॉरेंटाइन में होने की बात बताई।उन्हें एचएमसीएच लाया जा रहा है ।सभी को एचएमसीएच  के कोविड-19 वार्ड में भर्ती किए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.