Move to Jagran APP

क्लास लेने में नहीं लग रहा गुरुजी का मन, हेडमास्टरी की कुर्सी के लिए मची है मारामारी

प्रणय कुमार सिंह रांची राज्य के प्लस टू व उत्क्रमित प्लस टू विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Jun 2021 06:21 AM (IST)Updated: Thu, 24 Jun 2021 06:21 AM (IST)
क्लास लेने में नहीं लग रहा गुरुजी का मन, हेडमास्टरी की कुर्सी के लिए मची है मारामारी
क्लास लेने में नहीं लग रहा गुरुजी का मन, हेडमास्टरी की कुर्सी के लिए मची है मारामारी

प्रणय कुमार सिंह, रांची : राज्य के प्लस टू व उत्क्रमित प्लस टू विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक बनने के लिए शह-मात का खूब खेल चल रहा है। कभी स्नातक प्रशिक्षित (टीजीटी, हाईस्कूल) बाजी मार लेते हैं तो कभी स्नातकोतर (पीजीटी, प्लस टू)। ऐसे में टीजीटी व पीजीटी दोनों में जो वरीय शिक्षक हैं उनका पढ़ाने-लिखाने से अधिक ध्यान प्रधानाध्यापक का प्रभार लेने पर रहता है। वे इसी जोड़-घटाव में लगे रहते हैं उनके स्कूल का प्रधानाध्यापक कब सेवानिवृत्त होते हैं ताकि उन्हें प्रभार मिले। और इसमें दोनों ही संघ के नेता जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगाकर अपने ग्रुप के शिक्षकों को प्रधानाध्यापक बनाने की मुहिम में लगे रहते हैं। सबसे अहम यह है कि ऐसा तब हो रहा है जब करीब चार माह पहले 25 फरवरी 2021 को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अधिसूचना जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि किस स्तर के स्कूल में किसे प्रभार दिया जाएगा। अधिसूचना में स्पष्ट है कि प्लस टू विद्यालय/उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय/राजकीय विद्यालय में स्नातकोतर प्रशिक्षित शिक्षक में से आपसी वरीयता के आधार पर वरीयतम शिक्षक को प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार दिया जाएगा। लेकिन चार माह से इस अधिसूचना को ताक पर रखकर प्रधानाध्यापक का प्रभार दिया जा रहा है। हालात यह है कि रांची जिले के कुल 37 प्लस टू व उत्क्रमित प्लस टू विद्यालयों में से 26 में प्रधानाध्यापक के प्रभार में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक हैं। तीन स्कूलों में स्थायी प्रधानाध्यापक हैं। वहीं केवल 8 स्कूलों में स्नातकोतर प्रशिक्षित प्रधानाध्यापक के प्रभार में हैं। जनता प्लस टू उच्च विद्यालय खलारी में हाई स्कूल के अवनीश कुमार प्रभार में हैं। इनकी नियुक्ति 2019 में हुई है। यानी केवल 2 वर्ष का अनुभव है जबकि शिक्षा विभाग के अधिसूचना के अनुसार 5 साल का कार्य अनुभव जरूरी है। ये हालत राजधानी रांची का है जहां अधिसूचना जारी करने वाले हुक्मरान बैठते हैं। अन्य जिलों के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है

loksabha election banner

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 25 फरवरी को अधिसूचना जारी किया था। इसके बाद 28 फरवरी को मारवाड़ी प्लस टू उवि में प्रधानाध्यापक ब्रजकिशोर प्रसाद के सेवानिवृत होने के बाद उन्होंने प्लस टू के वरीय शिक्षक आशीष कुमार को प्रभार दे दिए। इसके बाद 26 मार्च को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से आदेश जारी कर हाई स्कूल की वरीय शिक्षिका मोनिका मंडल को प्रभार दिया गया। फिर डीइओ कार्यालय ने 7 जून को आदेश जारी कर फिर से आशीष कुमार को प्रभार दे दिया। इसी तरह गवर्मेंट हाई स्कूल सोसई में 30 अप्रैल 2021 को प्रधानाध्यापिका कौशर आरा की सेवानिवृति के बाद डीइओ कार्यालय ने हाई स्कूल के शिक्षक विनोद कुमार को प्रभार दे दिया। जबकि यहां प्लस टू में अनिता कुमारी वरीय शिक्षिका हैं। वैसे डीइओ कार्यालय ने 7 जून को जिला स्कूल में हाई स्कूल की शिक्षिका मंजुला एक्का को बदलकर प्लस टू की कुमारी दीपा चौधरी को प्रभार दे दिया है।

-----------

ये हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक

एसएस हाई स्कूल बेड़ो- तरुण कुजूर

गवर्मेंट अपग्रेडेड बेसिक हाई स्कूल टेरो-कलावती कुमारी

आरएसएमएस प्लस टू हाई स्कूल बुंडू-यशपाल महतो

जयपाल सिंह हाई स्कूल तैमारा-संजय दिव्याल तिर्की

बीएस हाई स्कूल ठाकुरगांव-तारिक हबीब

डा. आरएमएल हाई स्कूल उमेडंडा-अमरेंद्र कुमार

प्रोजेक्ट हाई स्कूल डुगडुगिया-कामेश्वर सिंह

प्रोजेक्ट हाई स्कूल ओपा बालिका-देव कुमार पांडेय

किसान हाई स्कूल पतरातू- शमीम आरा

प्रोजेक्ट हाई स्कूल टांगर- ममता खलखो

गवर्मेंट हाई स्कूल शंकरी-रोज मेरी कुजूर

गवर्मेंट हाई स्कूल बीआइटी मेसरा-सीएस पांडेय

जनता प्लस टू हाई स्कूल खलारी- अवनीश कुमार

राज्य संपोषित हाई स्कूल ककरिया- दिव्यकांत कच्छप

गवर्मेंट अपग्रेडेट हाई स्कूल उचरी- अतुल तिर्की

गवर्मेंट हाई स्कूल सोसई- विनोद कुमार

प्रोजेक्ट हाई स्कूल टांगरबसली-परेश कुमार पाठक

गवर्मेंट हाई स्कूल पिस्का नगड़ी- सुनील कुमार नंद

कस्तूरबा हाई स्कूल खरसीदाग-याकूब लकड़ा

एसएस हाई स्कूल ओरमांझी-इंदनील साव

प्रोजेक्ट हाई स्कूल सदमा-एस. केरकेट्टा

हाई स्कूल राहे- मुतुर्जा अंसारी

गवर्मेंट हाई स्कूल छोटानागपुर रातू- मुकेश कुमार

एसएस प्लस टू हाई स्कूल सिल्ली- आदित्य नाथ झा

हाई स्कूल लांदुपडीह- दुलालचंद महतो

गवर्मेंट अपग्रेडेड हाई स्कूल परसी-मनमोहन महतो

-----------

शिवनारायण मारवाड़ी बालिका प्लस टू विद्यालय- में माला झा

गवर्मेंट बालिका प्लस टू हाई स्कूल बरियातू- रीता कुमारी

जिला स्कूल- कुमारी दीपा चौधरी

मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल- आशीष कुमार

गवर्मेंट प्लस टू हाई स्कूल कांके- कुर्बान अंसारी

एसएस डोरंडा प्लस टू हाई स्कूल- रितु कुमारी

गवर्मेंट हाई स्कूल लापुंग- अमरेंद्र राय

हंसराज वाधवा हाई स्कूल- नीलू कुमारी

-------------

यहां हैं स्थायी प्रधानाध्यापक

एसएस प्लस टू विद्यालय चिलदाग में अवनींद्र सिंह

बालकृष्णा प्लस टू विद्यालय में दिव्या सिंह व गवर्मेंट प्लस टू हाई स्कूल तमाड़ में सुरजीत सिंह

----

कोट

सभी स्कूल से शिक्षक और प्रभारी प्रधानाध्यापक का डिटेल्स मंगाया जा रहा है। जल्द ही विभाग के पत्र के अनुसार प्रभार दिया जाएगा। कोरोना के कारण विलंब हुआ है।

- अरविद विजय बिलुंग, डीइओ सह आरडीडीई रांची


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.