Move to Jagran APP

गुरमुखि नादं गुरमुखि वेदं, गुरमुखि रहिआ समाई..

गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर राजधानी नानकमय बनी हुई है। मंगलवार को मुख्य कार्यक्रम गुरुनानक स्कूल में है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 11 Nov 2019 10:11 PM (IST)Updated: Mon, 11 Nov 2019 10:11 PM (IST)
गुरमुखि नादं गुरमुखि वेदं, गुरमुखि रहिआ समाई..
गुरमुखि नादं गुरमुखि वेदं, गुरमुखि रहिआ समाई..

जागरण संवाददाता, रांची : गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर राजधानी नानकमय बनी हुई है। हर ओर उल्लास का वातारण है। अनुयायी प्रकाश पर्व की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। घरों में उत्सव का नजारा है। बच्चे से लेकर बूढ़े सब उत्साहित हैं। गुरुदेव के स्वागत में शहर के विभिन्न गुरुद्वारों को भव्य रूप से साज सज्जा की गई है। आज का मुख्य आयोजन पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल में पाकिस्तान के ननकाना साहिब के तर्ज पर बने भव्य पंडाल में होगा। रागी जत्था अरदास कीर्तन के बीच सुबह 10 बजे दीवान की शुरुआत करेंगे। पूरा दिन अरदास-गुरुवाणी होगी। स्त्री सत्संग सभा की महिलाएं भी कीर्तन पेश करेंगी। हजारों श्रद्धालु गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेकने पहुंचेंगे। 12 बजे से गुरु का अटूट लंगर बरता जाएगा जो शाम तक चलेगा। गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा के सचिव गगनदीप सिंह सेठी ने बताया कि करीब 30 हजार लोग गुरु नानक देव के दरबार में हाजिरी लगाने आयेंगे।

loksabha election banner

प्रकाश पर्व को लेकर पूरे पीपी कंपाउंड को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मुहल्ले में सिख हो या हिदू गुरुनानक देव के प्रकट होने की खुशी में अपने-अपने घरों को भी सजाया है। आयोजन की व्यवस्था गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से की गई है। गुरुनानक स्कूल प्रबंधन समिति व बच्चे आयोजन में सहयोग देंगे।

...........

कृष्णानगर में सजा विशेष दीवान, शबद गायन से निहाल हुई संगत

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा ने गुरु नानक देव महाराज की 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विशेष दीवान सजाया गया। चार दिवसीय समागम के तहत सोमवार को गुरुद्वारा साहिब कृष्णा नगर कॉलोनी में विशेष दीवान की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल एवं रेशमा गिरधर ने सबना का मा प्यो आप है.. करतारपुर करता बसे संतन के पास.. समेत अन्य शब्द गायन कर की। विशेष तौर पर पधारे भाई गुरदीप सिंह,अबोहर वाले व भाई साहब भाई जगतार साहिब जम्मू वाले ने संयुक्त रुप से धन नानक तेरी बडी कमाई.., सबते बड़ा सतगुर नानक जिन कल राखी मेरी..आदि शबद गायन कर साध संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। अरदास, हुकुमनामा व कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान के समाप्ति की गयी। मौके पर मनीष मिढ़ा, अशोक गेरा, राजकुमार सुखीजा, अर्जुन दास मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, नरेश पपनेजा उपस्थित थे। मेन रोड गुरुद्वारा में सजा संध्याकालीन विशेष दीवान

मेनरोड गुरुद्वारा में सोमवार को संध्याकालीन दीवान सजाया गया। हुजूरी रागी भाई भरपूर सिंह ने कीर्तन गायन किया। शीशगंज दिल्ली के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरनाम सिंह ने व्याख्यान द्वारा गुरु जी के आदर्शो पर पकाश डाला। कहा कि गुरुजी ने अपने जीवन में कथनी एवं करनी में फर्क नहीं की। गुरुजी के अनुसार सभी जीव बराबर हैं। मौके पर गुरमीत सिंह, कृपाल सिंह, ध्यान सिंह, गुरचरण सिंह, डॉ हरमिंदर वीर सिंह, राजेंद्र सिंह, ज्योति सिंह मथारू, अमरजीत सिंह, नवजोत सिंह अलंग, गोल्डी जग्गी, नरेंद्र सिंह बग्गा, परमजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह आनंद, जसपाल सिंह, महेंद्र सिंह, हरजीत सिंह, इंद्र सिंह होड़ा, रणवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

........

स्टेशन रोड गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी ने दी बधाई

स्टेशन रोड गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी भाई हरनाम सिंह ने प्रकाश पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुरुजी जीवन पर्यत जात-पात मिटाने के लिए प्रयासरत रहे। लोगों में सामूहिकता और सभी मानव एक ईश्वर की संतान का भाव जगाया। रांची क्लब और गोस्सनर कॉलेज में होगी पार्किंग की व्यवस्था

पीपी कंपाउंड गुरुनानक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाहन की पार्किग व्यवस्था गोस्सनर कॉलेज एवं रांची क्लब में की गई है। आयोजन समिति ने आमलोगों से आग्रह किया है कि नजदीक में रहने वाले अगर संभव हो तो पैदल ही आयोजन स्थल आवें। ताकि बेवजह की ट्रैफिक समस्या से निजात मिल सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.