Move to Jagran APP

Sand Rate Jharkhand: बालू खरीदने की मिल गई छूट... जितनी मर्जी उतनी करें खरीदारी... देखें नया रेट, नए नियम

Sand Prices In Jharkhand राज्य सरकार ने आम लोगों से लेकर बिल्डरों तक के लिए जारी की सूची। संपर्क नंबर भी। कीमत में कोई परिवर्तन नहीं। परिवहन का इंतजाम कर कहीं से भी बालू खरीदारी की छूट। जेएसएमडीसी ने जारी किया आदेश। उपभोक्ता 9 जून तक कर सकते हैं खरीदारी।

By M EkhlaqueEdited By: Published: Sat, 28 May 2022 08:42 PM (IST)Updated: Sat, 28 May 2022 08:43 PM (IST)
Jharkhand Sand Rate: बालू खरीदने की मिल गई छूट... जितनी मर्जी उतनी करें खरीदारी... देखें नया रेट, नए नियम

रांची, राज्य ब्यूरो: झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के 22 बालू घाटों में से 17 में भरपूर स्टाक उपलब्ध है और अब यहां से कोई भी व्यक्ति बालू की खरीदारी कर सकता है। बालू की दरें वही होंगी जो पहले से निर्धारित हैं लेकिन लोगों को अपनी व्यवस्था से बालू को मंगवाना होगा और इस तरह से परिवहन शुल्क के कारण कीमत कुछ अधिक पड़ सकती है फिर भी यह बाजार से सस्ता पड़ेगा।

loksabha election banner

एजेंसी के लोगों की सूची भी जारी

घाटों की सूची के साथ जेएसएमडीसी ने इसके एमडीओ के नाम और एजेंसी के लोगों की सूची भी जारी की है ताकि उपभोक्ता बालू की खरीदारी आसानी से कर सकें। उपभोक्ता 9 जून तक इन घाटों से खरीदारी कर सकेंगे और इसके बाद एनजीटी की रोक के कारण बालू का खनन और उठाव प्रतिबंधित हो जाता है।

आनलाइन करना होगा आवेदन

बालू की बुकिंग के लिए आनलाइन आवेदन करने का प्रबंध किया गया है। खान निदेशक अमीत कुमार सिंह ने बताया कि बालू घाटों से बालू उठाव को लेकर कोई कठिनाई नहीं हो, इसके लिए संपर्क नंबर भी जारी किए गए हैं। आनलाइन बुकिंग में किसी प्रकार की कठिनाई होने की स्थति में भी सहयोग के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है एवं उनके नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। आनलाइन निबंधन के लिए सहयोग करनेवाले कर्मी सुबह 6 बजे से रात के 12 बजे तक तीन शिफ्टों में उपलब्ध होंगे।

बालू घाटों के नाम इस प्रकार हैं

  • बालू घाट का नाम -- जिला
  • खरसोटा -- गढ़वा
  • लरांगो -- गुमला
  • गढ़केदाली -- चतरा
  • लोहसिगना खुर्द -- चतरा
  • बनकी चतराजोगाडीह (सोरो) -- सरायकेला
  • कुदरी ओकरा सिमला -- खूंटी
  • पचदुमार -- गढ़वा
  • सुंदीपुर -- गढ़वा
  • केराडीह -- गुमला
  • नवाटांड़ -- हजारीबाग
  • कांटी (मुर्तिया) -- कोडरमा
  • बसतपुर एवं मलझर -- देवघर
  • तेतरियाटांड़ -- देवघर
  • पंडानिया -- देवघर
  • जुगटोपा -- देवघर
  • रानीगंज -- देवघर

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.