Move to Jagran APP

Jharkhand: धनतेरस पर बढ़ेगी सोने और चांदी की चमक, इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी तेजी

Dhanteras 2020 लगन के साथ धनतेरस ने व्यापारियों की उम्मीद बढ़ाई है। दशहरा में भी सोने का कारोबार बेहतर रहा है। गायत्री ज्वेलर्स के मालिक सुशील गुप्ता बताते हैं कि अनलाक के व्यापार में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Tue, 27 Oct 2020 10:28 AM (IST)Updated: Tue, 27 Oct 2020 12:06 PM (IST)
Jharkhand: धनतेरस पर बढ़ेगी सोने और चांदी की चमक, इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी तेजी
रांची में एक ज्‍वैलरी दुकान में खरीदारी करते लोग। जागरण

रांची, जासं।  त्यौहारों के मौसम में सोने की चमक कायम है। इस बार अधिकांश लोगों ने कपड़े-जूते की खरीदारी से ज्यादा जोर आभूषणों पर दिया है। अधिकांश लोगों ने इनवेस्टमेंट के लिए सोने की खरीदारी की है। इससे कोविड-19 के कारण मंदी से सराफा व्यापार को बाहर निकलने का बल मिला है। व्यापारी बता रहे हैं कि हर वर्ष दशहरा में आभूषणों की बिक्री आम दिनों से बेहतर होती है।

loksabha election banner

मगर इस दशहरा कोरोना मंदी को देखते हुए कह सकते हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में काफी बढिय़ा रहा है। आभूषण व्यापारियों को उम्मीद है कि दिवाली, धनतेरस से लेकर छठ तक पूजा का यह माहौल बना रहेगा। वहीं इलेक्टोनिक बाजार भी दशहरा में तेजी से संभला है। कई लोगों ने धनतेरस की भीड़ से बचने के लिए भी दशहरा पर खरीदारी करने को बेहतर विकल्प बनाया है।

ब्रांडेड डायमंड और प्लेटिनम के बढ़े खरीददार

सोने-चांदी के पारंपरिक आभूषण के साथ भगवान को भोग लगाने के लिए चांदी का प्लेट-ग्लास और कटोरी की भी इस वर्ष अच्छी बिक्री हुई है। इसके अवाला दशहरा में ब्रांडेड डायमंड और प्लेटिनम की मांग में भी तेजी देखी गई है। सोना-चांदी व्यवसायी समिति के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू बताते हैं कि अनलाक में लगभग दो महीने तक लगा था कि इस वर्ष सोना चांदी व्यापार संभलने की उम्मीद नहीं है।

मगर त्योहारी सीजन में बिक्री तेज होने से व्यापार बढऩे की उम्मीद जगी है। चर्च कांप्लेक्स स्थित मां गायत्री ज्वेलर्स के मालिक सुशील गुप्ता बताते हैं कि पहले के व्यापार से कोरोना काल के अनलाक के व्यापार में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सोने का भाव तेज है। मगर लोगों के इंवेस्टमेंट की रकम उतनी ही है। ऐसे में ग्राहकों को हल्के आभूषण में बेहतर विकल्प देना हमारे लिए चुनौती बन गई है।

लोगों की जरूरत से चमका इलेक्ट्रॉनिक बाजार

इलेक्ट्रॉनिक बाजार के त्योहारी सीजन में बढऩे की सबसे बड़ी वजह लोगों की जरूरतों को बताया जा रहा है। भारत इलेक्ट्रॉनिक के मालिक मोहम्मद गयासुद्दीन बताते हैं कि लाकडाउन में लोगों की क्रय क्षमता कम हुई है। मगर जरूरतें बरकरार हैं। लोगों को बार-बार कपड़े धोने और सुखाने के लिए वाशिंग मशीन की जरूरत है।

फल और हरी सब्जियों को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज और पानी से होने वाली बीमारियों से सुरक्षा के लिए वाटर आरओ की जरूरत पड़ रही है। इसके साथ ही फूड प्रोसेसर और एलईडी टीवी की मांग भी बढ़ी है। लोगों की आवश्यकताओं ने इलेक्ट्रॉनिक व्यापार को संजीवनी दी है। दशहरा में लोग खरीदारी को शुभ समझते हैं कि ऐसे में कई लोगों ने लगन के लिए और धनतेरस के लिए भी अभी से बुकिंग करा ली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.