Move to Jagran APP

World Cup 2019: धौनी को मिलेगी वर्ल्‍ड कप की विदाई, रांची पर चढ़ी क्रिकेट की खुमारी

Mahendra Singh Dhoni Playing Last ICC Cricket World Cup 2019. बीते दिन धौनी की मां ने दिउड़ी माता से विश्व कप में बेटे की सफलता व देश की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा था।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Wed, 05 Jun 2019 01:32 PM (IST)Updated: Wed, 05 Jun 2019 08:01 PM (IST)
World Cup 2019: धौनी को मिलेगी वर्ल्‍ड कप की विदाई, रांची पर चढ़ी क्रिकेट की खुमारी
World Cup 2019: धौनी को मिलेगी वर्ल्‍ड कप की विदाई, रांची पर चढ़ी क्रिकेट की खुमारी

रांची,जेएनएन। World Cup 2019 को लेकर माही (Mahendra Singh Dhoni) की रांची पूरी तरह क्रेजी हो गई है। यहां हर आदमी पर क्रिकेट का बुखार चढ़ा है। हर कोई बस टीम इंडिया (Team India) से वर्ल्‍ड कप (ICC Cricket World Cup 2019) जीतकर अपने हीरो महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) को यादगार विदाई देने की आस रखता है। कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से होने वाले शुरुआती मैच को लेकर शहर के क्रिकेटप्रेमी पूरी तरह तैयार हैं।

loksabha election banner

जीत के प्रति सौ फीसद आश्‍वस्‍त धौनी (Dhoni) के फैंस भारतीय टीम को साउथैंप्टन में होने जा रहे इस विश्व कप के पहला मैच के लिए ढेरों दुआएं दे रहे हैं। भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। वर्ल्‍ड कप (ICC Cricket World Cup 2019) के लिए भारत की जीत की दुआएं मंदिरों में भी मांगी जा रही हैं। दुआ मांगनेवालों में क्रिकेट प्रेमियों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान और रांची के हीरो महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) के परिजन भी शामिल हैं।
धौनी के शहर में चढ़ा क्रिकेट फीवर
महेंद्र सिंह धौनी के शहर में क्रिकेट का फीवर चढ़ गया है। आज भारत और द. अफ्रीका का मैच इंग्लैंड में खेला जाना है। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि जैसे 2011 का वर्ल्‍ड कप टीम इंडिया ने सचिन तेंदुलकर के लिए जीता और उन्होंने क्रिकेट से विदाई ली, वैसे ही टीम इंडिया के खिलाड़ी धौनी को विदाई दें। रांची के होटलों और बार में आज के मैच को लाइव दिखाने की विशेष व्‍यवस्‍था भी की गई है। कुछेक होटलों में प्रबंधन विशेष छूट भी दे रहा है।

धौनी की मां ने कहा- वर्ल्‍ड कप लाएगा मेरा बेटा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) की मां और सास ने बीते दिन रांची के प्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना कर धौनी के वर्ल्‍ड कप (ICC Cricket World Cup 2019) में जीत के लिए दुआएं मांगीं। मंदिर के पुजारी मनोज पंडा ने दोनों की विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना कराई।

World Cup 2019: धौनी की मां और सास ने दिउड़ी मंदिर में की पूजा, बोलीं- मेरा बेटा वर्ल्ड कप लाएगा

धौनी और उनके परिवार की रांची के दिउड़ी मंदिर में विशेष आस्था है और वे यहां हर खास मौके पर पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगते रहे हैं। यथासंभव हर मैच के पहले और अपने हर रांची दौरे के क्रम में धौनी यहां पूजा करने आते रहे हैं। आइपीएल जाने से पहले जब वे मां दिउड़ी के दरबार में नहीं जा सके तो टूर्नामेंट के दौरान एक दिन समय निकालकर मां का आशीर्वाद लेने पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: धौनी की मां और सास ने दिउड़ी मंदिर में की पूजा, बोलीं- मेरा बेटा वर्ल्ड कप लाएगा

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.