Jharkhand Crime: शादी के बाद पहली बार सज संवर कर पहुंचा था ससुराल, युवक की पत्थर से कूच कर हत्या, जंगल में फेंका शव
शादी के बाद पहली बार ससुराल गया था। सज संवरकर इत्र पावडर लगा नावा बाजार थाना क्षेत्र के सिंजो गांव पहुंचा। लेकिन पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी गई। गांव के पास पिपरहवा माधी जंगल में बुधवार देर शाम युवक का शव बरामद किया गया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

संवाद सूत्र, नावा बाजार (पलामू)। Jharkhand Crime शादी के बाद पहली बार पहली बार ससुराल गया था। सज संवरकर इत्र पावडर लगा नावा बाजार थाना क्षेत्र के सिंजो गांव पहुंचा।लेकिन पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी गई।
गांव के पास पिपरहवा माधी जंगल में बुधवार देर शाम युवक का शव बरामद किया गया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान लातेहार जिला अंतर्गत डिही ग्राम के 25 वर्षीय सरफराज खान के रूप में हुई है।
बताया गया कि सरफराज की शादी 22 जून 2025 को नावा बाजार के शेख जसमुद्दीन खान उर्फ घुटर खान की पुत्री मुस्कान खातून (18 वर्ष) से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के एक माह आठ दिन बाद ही सरफराज की हत्या कर दी गई।
वह तीन दिन पूर्व अपनी पत्नी को अपने घर लाने के लिए नावा बाजार ससुराल आया था। बुधवार शाम वह अपनी मोटरसाइकिल से घूमने निकला, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। ससुराल वालों ने जब खोजबीन की और कोई सुराग नहीं मिला तो नावा बाजार थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
Palamu पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू की। जांच के क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि माधी के जंगल में एक युवक का शव पड़ा है।
मौके पर सब-इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, विपिन कुमार,नवल किशोर कुमार सहित पुलिस बल पहुंचा और शव की पहचान सरफराज खान के रूप में हुई। शव के पास से ही मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदनीनगर भेजा गया, जबकि मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया गया है।
सब-इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक विवाद, आपसी रंजिश या प्रेम-प्रसंग से जुड़ी संभावनाएं भी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।