रांची, जासं। अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरु निवासी कारोबारी संजय कुमार ने गलत तरीके से आधार एवं पैन कार्ड हासिल कर फर्जीवाड़ा करने के मामले में फर्जी सीए शुभम कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बुधवार को पुलिस के दिए बयान में संजय कुमार ने कहा कि साईं संसार स्टोर, ग्रॉसरी शॉप के लिए ट्रेड लाइसेंस, इनकम टैक्स रिटर्न आदि के लिए जुलाई 2021 में शुभम कुमार से संपर्क किया। उसने कहा कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन में डाक्यूमेंट्स लंबित है। बाद में बताया कि गलती से एक अलग जीएसटी रजिस्ट्रेशन हो गया है इसे निरस्त करना होगा। 29 जुलाई 2021 को जीएसटी निवारण विभाग से सिंघानिया कंस्ट्रक्शन के नाम से सम्मन आया।
जीएसटी के अधिकारी ने बताया कि इस फर्म के माध्यम से करोड़ों का गलत रिटर्न दाखिल किया गया। सिंघानिया कंस्ट्रक्शन नामक फार्म भी मैंने 2020 में शुभम के द्वारा ही बनवाया था। लेकिन बिजनेस किसी कारण से आरंभ नहीं हो सका और न ही फर्म से किसी भी प्रकार की लेनदेन हुई। सिंघानिया कंस्ट्रक्शन नहीं शुरू हो पाई इसी कारण ग्रॉसरी शॉप खोलने का निर्णय लिया।
शुभम के पास मेरा पैन कार्ड आधार कार्ड था। उसने धोखाधड़ी कर मेरे नाम से गलत तरीके से जीएसटी नम्बर इश्यू किया और रिटर्न फाइल किया। बाद में पता चला कि शुभम सीए भी नहीं है।
जीएसटी अधिकारी के पूछताछ परेशान हैं संजय
संजय कुमार ने कहा कि शुभम ने गलत तरीके जीएसटी रिटर्न दाखिल किया अब जीएसटी अधिकारी मुझसे बार-बार पूछताछ कर रहे हैं। जबकि जिस जीएसटी नंबर का अधिकारी जिक्र कर रहे हैं उस पर ना तो मेरा मोबाइल नंबर और ना ही ईमेल आईडी दर्ज है मोबाइल नंबर शुभम कुमार का है।