Move to Jagran APP

Jac Bord Exam: सीसीटीवी की निगवानी में हुई परीक्षा, 25 में से 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित

Jac Bord Exam प्रखंड में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की पूरक परीक्षा ओएमआर सीट में मंगलवार से प्रारंभ हुई। बेड़ो प्रखंड में बनाई गई कुल दो परीक्षा केंद्रों में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 25 परीक्षार्थियों में से मात्र 8 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए।

By Kanchan SinghEdited By: Published: Tue, 07 Sep 2021 03:08 PM (IST)Updated: Tue, 07 Sep 2021 03:08 PM (IST)
Jac Bord Exam: सीसीटीवी की निगवानी में हुई परीक्षा, 25 में से 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित
ओएमआर सीट में जैक दसवीं बोर्ड की पूरक परीक्षा शुरू हुई।

बेड़ो (रांची)। प्रखंड में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की पूरक परीक्षा ओएमआर सीट में मंगलवार से प्रारंभ हुई। पहले दिन हिंदी की परीक्षा ली गई। बेड़ो प्रखंड में बनाई गई कुल दो परीक्षा केंद्रों में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 25 परीक्षार्थियों में से मात्र 8 छात्र छात्राएं सीसीटीवी की निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जैक द्वारा आयोजित बिशेष पूरक परीक्षा सोनाहातू स्थित एस एस उच्च विद्यालय और राजकीयकृत मध्य विद्यालय बाजार टांड़ सोनाहातू के दो केंद्रों पर ओएमआर सीट पर हो रही है। परीक्षा केंद्रों पर कोई खास चहल पहल नहीं दिख रह। 

loksabha election banner

एडमिशन कान्क्लेव आसान करेगा कॉलेज में दाखिला

रांची : 12वीं में अच्छे अंकों से पास होने के बाद हर विद्यार्थी का सपना होता है कि आगे की पढ़ाई के लिए बढिय़ा कॉलेज में दाखिला हो। यह लाजमी ही है क्यूं कि 12वीं के बाद की पढ़ाई पर ही पूरा भविष्य टिका होता है। छात्रों के करियर में कॉलेज की भूमिका पथ प्रदर्शक से कम नहीं होता है। गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई, बेहतर शैक्षणिक माहौल हो तो करियर में पंख लगने से कोई नहीं रोक सकता है। अपने क्षेत्र में 12वीं पास छात्रों के लिए दैनिक जागरण आयोजित करने जा रहा है एडमिशन कान्क्लेव डेस्टिनेशन राजधानी रांची।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सात और आठ सितंबर को राजधानी के लालपुर स्थित होटल मरकरी में किया जाएगा। इस कान्क्लेव का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। दैनिक जागरण एडमिशन कार्यक्रम में नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, लायड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, केआइइटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, कृष्णा इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज, जीएनआईओटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, आईसीसी मीडिया और बाबू बनारसी दास इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जैसे प्रमुख संस्थान भाग लेंगे। इसकी एक्सपर्ट टीम छात्रों को एडमिशन और कैरियर काउंसङ्क्षलग संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देगी। इस कार्यक्रम में 12वीं सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 7903640455, 7500168338 पर संपर्क कर सकते


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.